Reported By: Nasir Gouri
,ग्वालियर। MP Weather Update: मध्यप्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कश्मीर हिमाचल की बर्फीली सर्द हवाओं की वजह से ठंड ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। जिस वजह से प्रदेश में दिनभर ठिठुरन बरकरार रही। वहीं घने कोहरे की वजह से लोगों के आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कोहरे की वजह से दिन के समय में भी लोगों को अपनी गाड़ी की लाइट जलानी पड़ी। बढ़ती ठंड की वजह से ग्वालियर में गुरूवार को दसवां सीवियर कोल्ड डे रहा। तो वहीं ग्वालियर चंबल में आज से सुबह 11 बजे स्कूल खुलेंगे। इसके साथ ही बीते रात का न्यूनतम तापमान 6.7 दर्ज़ किया गया तो वहीं दिन का अधिकतम तापमान 14.7 डिग्री रहा और सामान्य से 7.4 डिग्री कम रहा दिन का तापमान रहा।
बता दें कि ग्वालियर में बीते 21 दिन से कड़ाके की सर्दी बरकरार है जिसकी वजह से 10 दिन “सीवियर कोल्ड-डे”, और 3 दिन “कोल्ड-डे” रहे। वहीं इस कड़ाके की ठंड की वजह से 21 में से 10 दिन सूरज नहीं निकला और अनुमाना लगाया जा रहा है कि अगले तीन दिनों में कोल्ड-डे रहने के आसार है। वहीं इसके साथ ही उत्तर भारत में पड़ रहे घने कोहरे के वजह से रफ्तार में ब्रेक लग गया है। जिस वजह से ट्रेनें और फ्लाइट लेट चल रही है।
जैसे कि, दिल्ली पंजाब से ग्वालियर आने वाली 12 ट्रेन लेट, नई दिल्ली बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 6.40 घंटे लेट, कमलापति निजामुद्दीन वंदे भारत का 3.43 घंटे लेट,निजामुद्दीन कमलापति शताब्दी एक्सप्रेस डेढ़ घंटे लेट चल रहे हैं। इसके साथ ही घने कोहरे और ठंड की वजह से हवाई यातायात भी प्रभावित हो रहे हैं। जिसके कारण बेंगलुरु ग्वालियर दिल्ली फ्लाइट 6 घंटे लेट, दिल्ली ग्वालियर बेंगलुरु फ्लाइट 2.25 घंटे लेट,हैदराबाद ग्वालियर हैदराबाद फ्लाइट 2 घंटे लेट चल रही।