Hearing against Dhirendra Shastri today: ग्वालियर। मशहूर कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं है। कलचुरी समाज के आराध्य भगवान सहस्त्रबाहु पर टिप्पणी करने का मामला अभी तक शांत नहीं हुआ है। समाज के नाराज लोगों ने पंडित शास्त्री के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। उस मामले में आज जिला अदालात में सुनवाई होगी। बता दें समाज के लोगों ने जिला कोर्ट में परिवाद लगाया था।
Hearing against Dhirendra Shastri today: कलचुरी समाज के आराध्य भगवान सहस्त्रबाहु के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला तूल पकड़ने पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हेंडल से 28 अप्रैल को पोस्ट करके क्षमा मांगी थी। बावजूद इसके समाज के लोगों ने परिवार दायर कराया है। समाज के लोगों का कहना है कि बाबा के इस बयान से उनकी भावनाओँ को ठेस पहुंची है जिसके चलते उन्होंने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है।
Hearing against Dhirendra Shastri today: उन्होंने कहा कि ‘‘विगत कुछ दिनों से एक विषय संज्ञान में आया है। एक चर्चा के मध्य में मेरे द्वारा भगवान परशुराम जी एवं महाराज सहस्त्रबाहू अर्जुन जी के मध्य हुए युद्ध के विषय में जो भी कहा गया है वह हमारे पवित्र हिन्दू शास्त्रों में वर्णित आधार पर कहा गया है। हमारा उद्देश्य किसी भी समाज अथवा वर्ग की भावनाओं को आहत करने का नहीं था न ही कभी होगा, क्योंकि हम तो सदैव सनातन की एकता के पक्षधर रहे हैं। फिर भी यदि हमारे किसी शब्द से किसी की भावना आहत हुई हो तो इसका हमें खेद है।’’
ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में फुंकेगा चुनावी बिगुल, सीएम केजरीवाल और सीएम मान का एमपी दौरा आज, यहां देखें पूरा कार्यक्रम
ये भी पढ़ें- आज से बदल जाएगी इन राशियों के जातकों की किस्मत, बनने जा रहा ये राजयोग, धन-प्रतिष्ठा के साथ इंक्रीमेंट का मिलेगा लाभ