Bahu ki wajah se sasur ne di jaan: ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बहू की प्रताड़ना व दहेज एक्ट के झूठे मामले से तनाव में आए 58 वर्षीय ससुर ने जहर खाकर जान दे दी। घटना का पता चलते ही पुलिस पहुंची और शव को निगरानी में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। परिजन शव लेकर मुरार शहीद गेट पर बैठ गए। सड़क पर लाश रखकर जाम लगा दिया। कुछ ही देर में ट्रैफिक जाम हो गया। पुलिस मौके पर पहुंची और रात 12 बजे तक जाम जारी रहा। मृतक के परिजन बहू, पिता और उसके भाइयों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। वही पुलिस ने बहू सहित पांच लोगों पर खुदकुशी के लिए विवश करने का मामला दर्ज कर जाम को खुलवाया।
Bahu ki wajah se sasur ne di jaan: दरअसल मुरार थाना क्षेत्र के मुरार निवासी सुरेश सिंह राणा ने जहर खाकर जान दी है। मौत के बाद परिजन आग बबूला हो गए। उनका कहना था कि बहू लगातार प्रताड़ित कर रही थी। दहेज एक्ट के झूठे मामले में फंसाया और राजीनामा के नाम पर 70 लाख रुपए की मांग कर रही थी। जिससे सुरेन्द्र सिंह काफी परेशान था। यही वजह से उन्होंने खुदकुशी जैसा कदम उठा लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की। साथ ही शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन के सुपुर्द कर दिया।
Bahu ki wajah se sasur ne di jaan: परिजन की मांग थी कि बहू, उसके पिता व उसके भाइयों पर मामला दर्ज किया जाए। पुलिस जांच की बात कहती रही। इसी विवाद पर रात 8 बजे परिजन सुरेन्द्र सिंह का शव लेकर मुरार शहीद गेट पर बैठ गए और सड़क पर जाम लगा दिया। जाम लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने काफी समझाइश दी। लेकिन परिजन मामला दर्ज करने और गिरफ्तारी करने की मांग पर अड़े रहे। वहीं पुलिस ने देर रात 12 बजे मृतक की बहू निशा जाट उसके पिता और भाइयों सहित पांच लोगों पर खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया। जिसके बाद परिजनों ने चक्का जाम खोल दिया फिलहाल पुलिस ने इस घटना को लेकर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- शादी समारोह में ऐसा काम कर रहा था फौजी कि धोना पड़ गया जान से हाथ, जानें पूरा मामला
ये भी पढ़ें- आज गंगा सप्तमी के दिन इन राशियों की चमकेगी किस्मत, जाग उठेंगे सोए हुए भाग्य, छप्पड़ फाड़ होगी धन की बारिश