Gwalior Startup Hub: ग्वालियर संभाग को मिली बड़ी सौगात, युवाओं को रोजगार के मिलेंगे नए अवसर, जल्द खुलेंगे सेंटर ऑफ एंटरप्रेन्योरशिप

Gwalior Startup Hub: ग्वालियर संभाग को मिली बड़ी सौगात, युवाओं को रोजगार के मिलेंगे नए अवसर, जल्द खुलेंगे सेंटर ऑफ एंटरप्रेन्योरशिप

  •  
  • Publish Date - August 10, 2024 / 10:04 AM IST,
    Updated On - August 10, 2024 / 10:04 AM IST

ग्वालियर। Gwalior Startup Hub: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पूरे ग्वालियर चम्बल संभाग के विकास के लिए काफ़ी ताक़त व रणनीति से कार्य बढ़ रहे है । वह राज्य सरकार के साथ अधिक सामंजस्य बढ़ाकर व मुख्यमंत्री मोहन यादव से मिलकर कई योजनाओं के लिए पैसे जारी , नई शिक्षा केंद्र खोलने व अधोसंरचना निर्माण की माँग कर चुके है । इसके साथी ही कई केंद्रीय मंत्रियों को औद्योगिक इकाई लगाने की माँग कर चुके है। अब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पुनः एक बड़ी माँग देश के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री से पत्र लिखकर की थी । केंद्रीय मंत्री ने पत्र लिखकर कहा था कि, ”आपके मंत्रालय विभाग एसटीपीई ( सॉफ़्ट्वेर टेक्नॉलजी पार्क आफ इंडिया ) द्वारा देश में 24 सेंटर आफ एंटरप्रेन्योरशिप खोलने जा रही है। आपसे निवेदन है की इसका एक केंद्र ग्वालियर में खुले।”

Read More: Donald Trump Plane Emergency Landing: कुछ पल के लिए अटक गई थी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सांसें, जब हवा में ही विमान में आई तकनीकी खराबी, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

वहीं आज से 10 दिन पहले लिखे हुए इस पत्र के बाद एक बड़ी अपडेट आई है । केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की इस माँग को सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्वनी वैष्णव ने मान ली है व जल्द ही एसटीपीआई की एक टीम ग्वालियर का निरीक्षण करने आ रही है । सेंटर ऑफ एंटरप्रेन्योरशिप का यह केंद्र खुल जाने के बाद ग्वालियर एक स्टार्ट अप हब के रूप में विकसित होगा व टेक्नॉलजी क्षेत्र के स्टार्ट अप का सीओई के इंक्युबेशन सेंटर से मदद मिलेगी ।

Read More: No Water Supply In Bhopal: राजधानीवासियों के लिए जरूरी सूचना, इन इलाकों में आज नहीं होगी पानी की सप्लाई, करना पड़ेगा दिक्कतों का सामना

Gwalior Startup Hub: आज से एक सप्ताह पहले ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूरे संभाग के विकास की बड़ी कोशिश सफल हुई है। कैबिनेट द्वारा 6 लेन आगरा – ग्वालियर नेशनल हाई स्पीड कॉरिडोर’ की अनुमति मिल गई है। इस योजना के लिए भी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने माँग की थी । केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ना सिर्फ़ पूरे संभाग का चंहुओर विकास करना चाहते है बल्कि ग्वालियर को दिल्ली का मैग्नेट सिटी बनाना चाहते है ताकि बड़ी फ़ैक्टरियाँ , उद्योग , व्यापार अब ग्वालियर चम्बल संभाग में स्थापित हो।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो