Gwalior shivay gupta kidnap update: Shivay was saved by search

Gwalior shivay gupta kidnap update: किडनैपर्स पर भारी पड़ी पुलिस, खौफ के 14 घंटे…शिवाय के अपहरण से छूटने तक की पूरी कहानी

किडनैपर्स पर भारी पड़ी पुलिस..Gwalior shivay gupta kidnap update: Shivay was saved by searching 500 cameras in 12 hours

Edited By :   |  

Reported By: Mahendra Singh Kushwaha

Modified Date: February 14, 2025 / 07:48 AM IST
,
Published Date: February 14, 2025 7:35 am IST

ग्वालियर : Gwalior shivay gupta kidnap update:  मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 6 साल के मासूम शिवाय गुप्ता के अपहरण ने पूरे प्रदेश में सनसनी मचा दी थी। बच्चे के सकुशल लौटने की दुआएं हर तरफ की जा रही थीं। 14 घंटे के हाई-प्रोफाइल ऑपरेशन के बाद पुलिस ने आखिरकार शिवाय को मुरैना के माता बसैया इलाके से बरामद कर लिया। हालांकि, किडनैपर्स अब भी फरार हैं, लेकिन पुलिस का दावा है कि जल्द ही वे कानून की गिरफ्त में होंगे।

Read More : Bird Flu In MP: जिले में बर्ड फ्लू ने दी दस्तक, सभी चिकन और मटन की दुकानों को किया गया सील, अलर्ट जारी

कैसे हुआ था शिवाय का अपहरण?

Gwalior shivay gupta kidnap update:  गुरुवार (15 फरवरी 2025) की सुबह 8:10 बजे ग्वालियर के लिटिल एंजेल स्कूल के बाहर शिवाय गुप्ता का अपहरण हुआ था। अपहरण के समय शिवाय की मां आरती गुप्ता उसे स्कूल बस में बैठाने जा रही थीं। तभी बाइक सवार किडनैपर्स ने उनकी आंखों में मिर्च पाउडर डाल दिया और शिवाय को जबरदस्ती उठा ले गए। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसमें देखा गया कि बिना नंबर प्लेट की बाइक पर आए बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया।

Read More : Chhattisgarh Latest News: छत्तीसगढ़ में अबतक करीब 4 करोड़ का चुनावी शराब जब्त.. अलग-अलग जिलों में आबकारी अमले को मिली कामयाबी

कैसे बरामद हुआ शिवाय?

Gwalior shivay gupta kidnap update:  पुलिस ने ग्वालियर, मुरैना और भिंड जिले के 500 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जांच में किडनैपर्स की मुरैना और भिंड की ओर भागने की लोकेशन मिली। पुलिस की दबिश बढ़ने पर बदमाश घबराकर शिवाय को बंशीपुरा गांव में एक ईंट भट्‌टे के पास छोड़कर फरार हो गए। स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और शिवाय को माता बसैया थाना पुलिस ने अपनी निगरानी में लिया। देर रात पुलिस ने शिवाय को उसके माता-पिता को सौंप दिया, जिससे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई।

Read More : Manipur CRPF Jawan Firing : CRPF जवान ने अपने ही कैंप पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, तीन की मौत, 8 घायल, बाद में खुद को भी गोली से उड़ाया

शिवाय के सकुशल मिलने पर जश्न

Gwalior shivay gupta kidnap update:  पूरे इलाके में खुशी का माहौल है, लोग आतिशबाजी कर रहे हैं। शिवाय की मां आरती गुप्ता अपने बेटे को कलेजे से लगाकर रो पड़ीं, उनका 12 घंटे का दर्दनाक इंतजार खत्म हुआ।शिवाय की बहन ने कहा, “अब उसे अकेला स्कूल नहीं भेजेंगे, उसके साथ ही खेलेंगे।”

Read More : Chhattisgarh Latest News: छत्तीसगढ़ में अबतक करीब 4 करोड़ का चुनावी शराब जब्त.. अलग-अलग जिलों में आबकारी अमले को मिली कामयाबी

कानून व्यवस्था पर सवाल, सरकार की सख्त कार्रवाई

Gwalior shivay gupta kidnap update:  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ग्वालियर पुलिस की तत्परता की सराहना की और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। ग्वालियर आईजी अरविंद सक्सेना ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से किडनैपर्स की पहचान की जा रही है। पुलिस का मानना है कि किडनैपर्स की गैंग में और भी लोग शामिल हो सकते हैं। भिंड एसपी ने किडनैपर्स की जानकारी देने वालों के लिए 2 लाख रुपये इनाम की घोषणा की है।

Read More : CG Nikay Chunav 2025 : स्ट्रांगरूम में बंद प्रत्याशियों का भाग्य, 15 फरवरी को पता चलेगा शहर का बॉस कौन?

जल्द हो सकता है पुलिस का एक्शन

Gwalior shivay gupta kidnap update:  पुलिस ने किडनैपर्स की पूरी गैंग की पहचान कर ली है। संभावना जताई जा रही है कि बदमाशों का एनकाउंटर हो सकता है। मध्यप्रदेश पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए जानी जाती है।

"ग्वालियर किडनैपिंग" केस में पुलिस ने बच्चे को कैसे बरामद किया?

पुलिस ने 500 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले और किडनैपर्स की लोकेशन ट्रेस कर मुरैना के माता बसैया इलाके से बच्चे को बरामद किया।

"शिवाय गुप्ता किडनैपिंग" में कितने आरोपी शामिल थे?

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अभी तक दो किडनैपर्स की पहचान हुई है, लेकिन पुलिस का मानना है कि गैंग में और भी लोग शामिल हो सकते हैं।

"शिवाय गुप्ता की मां" ने पुलिस को क्या बयान दिया?

शिवाय की मां आरती गुप्ता ने कहा, "जब किडनैपर्स मेरे बच्चे को लेकर गए, तब मैं कुछ नहीं कर पाई। लेकिन अब मेरा बच्चा वापस आ गया है, मैं पुलिस और भगवान का शुक्रगुजार हूं।"

"ग्वालियर किडनैपिंग केस" में सरकार की क्या प्रतिक्रिया है?

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पुलिस की तत्परता की सराहना की और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

"शिवाय गुप्ता किडनैपिंग" के बाद क्या सुरक्षा के नए कदम उठाए जाएंगे?

पुलिस अब स्कूलों और सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी निगरानी और सुरक्षा बढ़ाने पर जोर दे रही है, जिससे इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।