Reported By: Nasir Gouri
,ग्वालियर।Gwalior Power Cut: आज से सीबीएसई 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई है। एक ओर जहां परीक्षाओं के लिए परीक्षार्थियों ने अपनी कमर कस ली है तो वहीं दूसरी ओर बिजली कटौती की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बच्चों की पढ़ाई के बीच बिजली सप्लाई बाधक बन रही है। बताया जा रहा है कि रात को नौ बजते ही बिजली झटका दे रही है। इससे पढ़ाई में बाधा बन रही है। हालांकि जिन घरों में जनरेटर और इन्वर्टर की व्यवस्था है वहां पर कोई खास असर नहीं है। मौसम बदलाव के साथ बिगड़ती बिजली व्यवस्था से लोग परेशान हो रहे है।
Gwalior Power Cut: बता दें कि आज से बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई है। ऐसे में दिन के शोरगुल के माहौल से अलग रात को शांति में पढ़ाई कर रहे हैं लेकिन बिजली गुल होने की समस्या सामने आने लगी है। मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में आज मेगा पावर कट किया जाएगा। जिससे आज एक लाख घरों में बिजली गुल होगी। वहीं मेंटेनेंस के चलते 4 घंटे बिजली की कटौती होगी। गांधीनगर, कांति नगर, गायत्री नगर, लोहा मंडी, मछली मंडी, रेडीमेड पार्क, लक्ष्मी बाई कॉलोनी, कटी घाटी, जनक ताल, इस्लामपुर, सुभाषपुरा में दोपहर 12 से शाम 4:00 बजे तक बिजली गुल होगी।