Gwalior News: ‘तेरे लाश के टुकड़े कर श्मशान में जला देंगे’ अनजान फोन कॉल से मिली जान से मारने की धमकी, दहशत में युवती ने छोड़ी नौकरी

Gwalior News: 'तेरे लाश के टुकड़े कर श्मशान में जला देंगे' अनजान फोन कॉल से मिली जान से मारने की धमकी, दहशत में युवती ने छोड़ी नौकरी

ग्वालियर। Gwalior News: ग्वालियर में प्राइवेट नौकरी कर रही युवती को अनजान फोन कॉल्स और व्हाट्सएप के जरिए हत्या और उसकी लाश के टुकड़े कर श्मशान में जला देने की धमकी का मामला सामने आया है। इन बातों से युवती दहशत में है और उसने नौकरी भी छोड़ दी है। चार अलग-अलग नंबरों से मिल रही धमकी की युवती ने थाने में शिकायत की है। वहीं पुलिस ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Read More: Jagannath Rath Yatra 2024: चमत्कारी गुणों से भरपूर इस पेड़ की लकड़ी से ही क्यों बनाया जाता है भगवान जगन्नाथ का रथ?, क्या है इसके पीछे की वजह 

दरसअल, ग्वालियर थाना क्षेत्र की रहने वाली अंजलि सिंह को धमकियां मिल रही हैं। अंजली ने पुलिस को बताया कि 19 जून की रात से धमकी के कॉल आना शुरू हुए और यहां धमकियो का सिलसिला चलाता रहा। उसने अनजान कॉल ब्लॉक किए। लेकिन धमकाने वाला नहीं माना उसने नंबर बदल-बदल कर चार नंबरो से उसे फोन और व्हाट्सएप पर मैसेज किए। उसने धमकाया कि वह ऑफिस में आकर ही उसे काट देंगे और उसकी लाश के टुकड़े टुकड़े कर श्मशान में जला देंगे। धमकियों की वजह से उसने नौकरी भी छोड़ दी। अब तो दहशत की वजह से घर से नहीं निकल रही हैं।

Read More: Dengue Case in Raigarh: शहर में डेंगू का हॉट स्पॉट बना ये इलाका, दो महीने में सामने आए 50 से ज्यादा मामले, लचर सफाई व्यवस्था पर उठे सवाल 

Gwalior News:  युवती ने थाने में शिकायत की है। लेकिन अब तक यहां पता नहीं चला है कि उसे कौन धमका रहा है। जिन नंबर से धमकी मिली है पुलिस उसकी जानकारी जुटाई जा रही है। अंजली ने पुलिस को बताया कि उसकी किसी से दुश्मनी नहीं है। लेकिन उसे अलग-अलग नंबरो से धमकियां मिल रही हैं। फिलहाल पुलिस में इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है धमकी देने वाला जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp