Gwalior News: गुर्जर महासभा में उपद्रव के मामले में कांग्रेस विधायक का वीडियो आया सामने, कही ऐसी बात

Rakesh Mavai on Gwalior disturbance गुर्जर महासभा में उपद्रव का मामला, उपद्रव में आरोपी कांग्रेस विधायक राकेश मावई ने जारी किया वीडियो

  •  
  • Publish Date - September 27, 2023 / 09:47 AM IST,
    Updated On - September 27, 2023 / 09:47 AM IST

Rakesh Mavai on Gwalior disturbance: हाल ही में मध्य प्रदेश के सबसे प्रमुख शहरों में शुमार ग्वालियर में गुर्जर समाज के सम्मेलन का आयोजन किया गया था। जिसमें लोगों ने जमकर उपद्रव किया। उप​द्रवियों की भीड़ ने जिला मुख्यालय पर हमला बोल दिया। इतना ही नहीं जमकर उत्पात मचाने के बाद भारी मात्रा में तोड़फोड़ की। पुलिस ने जब उत्पातियों पर काबू पाने का प्रयास किया तो उन्होंनें दनादन वाहनों की तोड़फोड़ शुरू कर दी।

Rakesh Mavai on Gwalior disturbance: गुर्जर महासभा में उपद्रव के मामले में उपद्रव में आरोपित कांग्रेस विधायक राकेश मावई ने अपना एक वीडियो जारी कर स्पष्टीकरण दिया है। वीडियो में राकेश मावई बोले मैंने कोई भी मंच से भड़काऊ भाषण नहीं दिया है, जिससे गुर्जर समाज के लोग उत्तेजित हो। मैंने अपने भाषण की क्लिप ग्वालियर एसपी को उपलब्ध कराई है, यह गुर्जर समाज और मेरे खिलाफ एक साजिश की जा रही है। मुझको फसाने की साजिश की जा रही है, मैं इस पूरे मामले की जांच चाहता हूं।

Rakesh Mavai on Gwalior disturbance: बता दें ग्वालियर और चंबल अंचल सहित देश के अलग-अलग हिस्सों से गुर्जर समाज के लोग इसमें शामिल हुए। जिसमें आरोप लगाया गया था कि तमाम नेता मंच से भड़काऊ भाषणों में शहर को दहलाने से लेकर उत्पात मचाने की हुंकार भर रहे थे। जिससे नाराज उपद्रवियों ने जमकर उत्पात मचाया और सभा के दौरान एक पुलिस वाहन में भी तोड़फोड़ कर दी। जिसके बाद मामला बढ़ता गया और ग्वालियक में जमकर बवाल हुआ।

Rakesh Mavai on Gwalior disturbance: जानकारी के अनुसार, गुर्जर समाज के लोग मिहिर भोज प्रतिमा से टीन शेड हटाने सहित कई मांगों को लेकर बिना अनुमति ज्ञापन देने आए थे। पुलिस बल ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उत्पातियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। पुलिस ने हवाई फायर किए और आंसू गैस के गोले चलाए तो उपद्रवी ज्यादा उग्र हो गए और दनादन वाहनों की तोड़फोड़ शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें – Guru Gochar/Jupiter Transit: गुरू के गोचर करते ही शुरू हो जाएगा इन 4 राशियों के जातकों का गोल्डन टाइम, खुल जाएंगे किस्मत के द्वार

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक