Gwalior nagar nigam budget 2023: ग्वालियर। ग्वालियर में नगर सरकार का साल 2023-24 कर वार्षिक बजट आज परिषद में रखा गया। इस दौरान महापौर शोभा सिकरवार ने 2023-24 का बजट पेश किया। महापौर ने निगम के लिए कुल 2128 करोड़ रुपए का बजट पेश किया है। तीन लाख रुपए की बचत वाला बजट पेश हुआ है।
Gwalior nagar nigam budget 2023: अमृत 2.0 योजना के लिए 812 करोड़ का प्रावधान किया गया है। सीवरेज के लिए- 100 करोड़ रुपए, प्रधानमंत्री आवास के लिए 396 करोड़, गौशाला में बायो CNG प्लांट के लिए 32 करोड़ का प्रावधान, शहरी सड़कों के लिए 82 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। आवारा जानवरों के वैक्सीनेशन, नसबंदी लिए 10 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
Gwalior nagar nigam budget 2023: इसके अलावा 58 संजीवनी क्लीनिकों के लिए 70 करोड़ की राशि, शहरी गरीब बस्तियों में स्मार्ट स्कूल, सड़क, सफाई के लिए 40 करोड़ का बजट रखा गया है। शहर के पांच बड़े पार्कों के सौंदर्यीकरण के लिए 7 करोड़ का बजट और महापुरुषों वीरांगनाओं के समारोह के लिए 3 करोड़ सालाना के बजट का प्रावधान किया गया है।
ये भी पढ़ें- ओंकारेश्वर जा रहे श्रद्धालुओं से भरा वाहन पलटा, पिकअप में सवार 16 घायल दो गंभीर
ये भी पढ़ें- कोरोना के चपेट में आईं एक्ट्रेस किरण खेर, हाल ही में इस बीमारी का कराया था इलाज
ये भी पढ़ें- प्रदेश में आफत की बारिश, एक्टिव होने जा रहा नया वेदर सिस्टम, किसानों की बढ़ेगी परेशानी