Gwalior jansunwai me lagai fasi: ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जनसुनवाई के दौरान उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक महीला ने आत्महत्या करने की कोशिश की। दरअसल, कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई चल रही थी इस दौरान एक महिला ने दुपट्टे से फांसी का फंदा बना कर जान देने की कोशिश की जिसके बाद वह जमीन पर गिर गई। ये देख परिसर में अफरा तफरी का माहौल बन गया।
Gwalior jansunwai me lagai fasi: ये देख पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में गले से दुपट्टा निकाला। मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों ने तत्काल डॉक्टर को बुलाया और महिला को प्राथमिक इलाज दिलाया। जानकारी के मुताबिक महिला पिछले कई दिनों से जमीन के सीमांकन से जुड़े मामले से परेशान थी। महिला ने पटवारी और तहसीलदार पर रिश्वत मांगने के आरोप लगाए है।
ये भी पढ़ें- धर्मांतरण की पाठशाला को प्रशासन ने दिया दंड, तीन दिन के भीतर नहीं दिया जवाब तो…
ये भी पढ़ें- खालिस्तान टाइगर फोर्स के खिलाफ NIA की छापेमारी, पंजाब और हरियाणा की 10 जगहों पर चल रही जांच