Delivery boy ke sath maarpeet: ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक डिलेविरी बॉय के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। यहां एक बहन की शिकायत पर भाई ने अपने 3 दोस्तों के साथ मिलकर डिलेविरी बॉय को बेरहमी से पीटा। 4 युवकों द्वारा की गई मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो कहा है।
Delivery boy ke sath maarpeet: मिली जानकारी के मुताबिक सिलेंडर के पैसों को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद बहन की शिकायत पर 4 युवकों ने डिलेविरी बॉय पर जमकर लात घूंसो की बरसात कर दी। मामला ग्वालियर के एबी रोड हरेशिव मैरिज गार्डन इलाके का बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, इस राज्य के कर्मचारियों को मिलेगा पुरानी पेंशन का लाभ, जानें किसे मिलेगा इसका फायदा
ये भी पढ़ें- “हिंदू के अलावा किसी को PM, CM, DM, SP, जज नहीं बनने देंगे” जानें किसने कही ये बात