Gwalior harshwardhan suicide news: ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक छात्र नेता ने कमरे में बंद कर खुद को पिता की लाइसेंस पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के वक्त घर में मां और बहन मौजूद थी। गोली की आवाज सुन परिजन युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्र नेता ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया इसका पता नहीं चल सका है। वहीं पुलिस ने घटनास्थल से पिस्टल और मोबाइल को जप्त कर छात्र नेता के द्वारा आत्महत्या करने के कारणों को लेकर जांच शुरू कर दी है।
Gwalior harshwardhan suicide news: दरअसल सिरोल थाना क्षेत्र के विंडसर हिल के फ्लैट नंबर एल-1, 32 में साइंस कॉलेज का 22 साल का छात्र हर्षवर्धन सोलंकी ने अपने पिता बंटी सोलंकी की लाइसेंसी पिस्टल कमरे लेकर पहुंचा और दरवाजा बंद कर खुद को गोली मार ली। हर्षवर्धन ने गोली कनपटी से सटाकर मारी। घटना के वक्त फ्लैट में हर्षवर्धन के अलावा उसकी मां और बहन मौजूद थी। गोली की आवाज सुन परिजन उसके कमरे में पहुंचे और जहां लहूलुहान हालत में युवक का शव पड़ा हुआ था। जिसे देख परिजन और पुलिस उसे जयारोग अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने सिर में गोली लगने से उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की पड़ताल के लिए तत्काल फॉरेंसिक एवं फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम को मौके पर बुलाया।
Gwalior harshwardhan suicide news: हर्षवर्धन सोलंकी का परिवार मूलत पनिहार का रहने वाला है और उनके पिता बंटी सोलंकी भाजपा नेता भी है। पुलिस ने बताया कि मृतक युवक हर्षवर्धन भी साइंस कॉलेज का छात्र है और कुछ ही महीनों पहले उससे छात्र संगठन का अध्यक्ष भी बनाया गया था। लेकिन छात्र नेता हर्षवर्धन ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या क्योंकि इसके कारणों का अभी कुछ भी पता नहीं चल सका है। फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल से लाइसेंसी पिस्टल और उसके मोबाइल को जप्त कर लिया और उसके आत्महत्या करने के कारणों को लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
ये भी पढ़ें- सीएम के सख्त निर्देश पर कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई, ड्रेस से हटाया स्कार्फ, इस गीत पर भी लगाया बैन
ये भी पढ़ें- पंडित प्रदीप मिश्रा भी उतरे लवजिहाद के विरुद्ध, अपनी कथा में दिल्ली की साक्षी का किया जिक्र