Gwalior Gopal Mandir Today: इस राधा-कृष्ण की मूरत पर चढ़े 100 करोड़ के बेशकीमती गहनें.. सुरक्षा में तैनात है बटालियन की हथियारबंद कंपनी..

  •  
  • Publish Date - September 7, 2023 / 05:32 PM IST,
    Updated On - September 7, 2023 / 05:33 PM IST

ग्वालियर: आज देश भर में जन्माष्टमी की धूम नजर आ रही है। (Gwalior Gopal Mandir Darshan Today) सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में जहाँ भारतीय समुदाय मौजूद है वहां पूरे हर्षोल्लास से कृष्णा जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है।

इसके साथ ही जिन जगहों पर भगवान राधा कृष्ण के मंदिर स्थित है, उन मंदिरों को विशेष तरह से सजाया गया है, झांकिया स्थापित की गई है और गायन-भजन किया जा रहा है। शाम में दही-हांड़ी भी फोड़ी जाएगी जिसमे गोविंदाओं की टीम हिस्सा लेगी। इस तरह समूचा भारतवर्ष कृष्ण के जन्म उत्सव के खुमार में डूबा है।

Machail Mata Yatra: शुरू हुई मचैला माता की यात्रा, रिकॉर्ड तोड यात्रियों ने किए दर्शन 

यह खुमार मध्यप्रदेश के ग्वालियर में भी देखा जा रहा है। यहां जगह जगह भगवान् राधा-कृष्णा की पूजा अर्चना की जा रही है। यहाँ का गोपाल मंदिर श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। मंदिर परिसर को फूलों से पूरी तरह ढँक दिया गया है। कृष्ण भक्त सुबह से ही भगवान के दर्शन के लिए लालयित दिखा रहे है। मंदिर में लम्बी कतारें है और इस तरह दर्शन का यह सिलसिला देर रात तक जारी रहेगा।

लेकिन इन सबके बीच जो आक्रषण का प्रमुख केंद्र में है वह है गोपाल मंदिर में स्थापित श्री राधा और कृष्ण की मूर्तिया। अन्य दिनों से अलग आज मूर्तियों की विशेष साज सज्जा की गई है। मूर्ती पूरी तरह से स्वर्णाभूषणों से ढंकी हुई है। दावा किया जा रहा है कि इन जेवरातों और गहनों की कीमत करीब सौ करोड़ रूपये है।

anmastmi bhog recipe: इसके भोग के बिना अधूरी रह जाएगी आपकी पूजा, यहां देखें लड्डू गोपाल का खास भोग 

मंदिर प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार मंदिर प्रांगण में इस वजह से भारी सुरक्षा बल तैनात किये गये है। किसी भी तरह की आशंका से निबटने के लिए करीब 100 सशस्त्र जवानो की तैनाती गोपाल मंदिर में की गई है। देखें यह पूरी स्टोरी।

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत
https://forms.gle/77gjGHU8LnpfSe5G8

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत
https://forms.gle/2PBKDRUF42ZzX8ve8

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें