Gwalior Firing News: When Rangbaaz was not given a bottle...

Gwalior Firing News: सस्ते में शारब की बोतल नहीं दिया तो खफा हुए रंगबाज, तो कार से निकाला पिस्टल और शुरू कर दी फायरिंग…CCTV में वारदात

Edited By :  
Modified Date: January 17, 2025 / 03:23 PM IST
,
Published Date: January 17, 2025 3:23 pm IST

ग्वालियर : Gwalior Firing News सस्ते में शराब की बोतल नहीं देने से खफा रंगबाजों का आतंक सामने आया है। बदमाशों ने ने शराब की दुकान के सेल्समैन पर सरिया से हमला किया। बदमाश यही नहीं रुके और पिस्टल निकलकर फायरिंग कर दी। फायरिंग की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। घटना सिरोल थाना क्षेत्र के हुरावली तिराहे पर स्थित शराब की दुकान पर हुई है। मारपीट और फायरिंग की वारदात के बाद आरोपी कार में सवार होकर फरार हो गए। वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Read More: Bribed RI in Satna News: 14 हजार रिश्वत लेते EOW ने रंगे हाथों आरआई को धर दबोचा, इस काम के लिए मांगी थी घुस

क्या है पूरा मामला

Gwalior Firing News दरअसल पूरा मामला सिरोल थाना क्षेत्र के हुरावली तिराहे पर स्थित शराब की दुकान की है। जहां 4 से 5 बदमाश शराब दूकान पर देर रात कार से शराब लेने पहुंचे थे। इन रंगबाजों ने अंग्रेजी शराब की बोतल मांगी थी। जब सेल्समैन ने पैसे देने की बारी आई तो सस्ते दाम पर बोतल देने को कहा। पर सेल्समैन राजी नहीं हुआ तो रंगबाजों ने उसे धमकाया कि हम यहां के दादा हैं। हमसे कोई पैसा नहीं मांगता और अब बोतल फ्री देनी होगी। लेकिन सेल्स मैन सस्ते दाम पर बोतल देने को राजी नहीं हुआ तो रंगबाजों ने सरिया मार दिया। फिर काउंटर पर फायरिंग कर दी और जान से मारने की धमकी देकर कार में सवार होकर फरार हो गए।

Read More: Mandsaur Crime News: छात्रा के साथ छेड़खानी करना पड़ा महंगा, मनचले नाबालिग की हुई जमकर धुनाई, मंदसौर का मामला

पूरा घटना CCTV में हुआ कैद

Gwalior Firing News मारपीट और फायरिंग की घटना दुकान के बाहर और अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसके बाद कर्मचारियों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी कैमरे में दिख रहे बदमाशों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी की। लेकिन बदमाश पुलिस के हाथ नहीं लगे। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मारपीट फायरिंग और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है और आरोपियो को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Read More: Dhar Digital Arrest News: डिजिटल अरेस्ट का शिकार हुआ किसान। किसान ने डर से पिया कीटनाशक

नहीं दिया सस्ते में शारब की बोतल तो खफा हुए बदमाश

Gwalior Firing News सस्ते में शराब की बोतल नहीं देने से खफा रंगबाजों ने शराब की दुकान के सेल्समैन पर सरिया से हमला कर फायरिंग कर दी। फायरिंग की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। घटना सिरोल थाना क्षेत्र के हुरावली तिराहे पर स्थित शराब की दुकान पर हुई है। मारपीट और फायरिंग की वारदात के बाद आरोपी कार में सवार होकर फरार हो गए। वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

क्या वजह थी बदमाशों के शराब की दुकान पर हमला करने की?

बदमाशों ने शराब की दुकान पर सस्ते दाम पर शराब की बोतल नहीं मिलने पर सेल्समैन से मारपीट की और फायरिंग की।

यह घटना कहाँ पर हुई थी?

यह घटना ग्वालियर के सिरोल थाना क्षेत्र के हुरावली तिराहे पर स्थित शराब की दुकान पर हुई थी।

क्या इस घटना की सीसीटीवी फुटेज मिली है?

हाँ, इस घटना की पूरी वारदात दुकान के बाहर और अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ क्या कार्रवाई की है?

पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मारपीट, फायरिंग और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है और उनकी तलाश शुरू कर दी है।

क्या बदमाश पकड़े गए हैं?

नहीं, बदमाश अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं, लेकिन पुलिस का कहना है कि जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
 
Flowers