ग्वालियर। Gwalior Firing: मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले से एक मामला सामने आया है जहां दो पक्षों के आपसी विवाद में एक 10 साल की बच्ची को गोली लग गई, जिसके बाद घायल बच्ची को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह पूर मामला सिरोल थाना क्षेत्र के फूटी कॉलोनी का बताया जा रहा है। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
दरअसल, दो पक्षों के आपसी विवाद में घर के बाहर खेल रही बच्ची को गोली का छर्रा उसके पैर में घुटने के नीचे आकर लगा है। जिसके बाद उसके पैर से खून बह रहा था। आनन-फानन में बच्ची को लेकर परिजन हॉस्पिटल पहुंचे तो पता लगा कि यह तो गोली लगी है। बच्ची का नाम नेहा जाटव बताया गया।
Gwalior Firing: पुलिस ने घायल बच्ची के बयान और परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज करने के बाद अज्ञात 5 से 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया गया कि यह पूरा मामला सिरोल थाना क्षेत्र के फूटी कॉलोनी की घटना है।
Follow us on your favorite platform: