Gwalior Crime: PWD कर्मचारी ने बाढ़ का फायदा उठाकर जिंदा पत्नी को नदी में फेंका, खुलासा होते ही उड़े पुलिस के भी होश, जानें मामला |

Gwalior Crime: PWD कर्मचारी ने बाढ़ का फायदा उठाकर जिंदा पत्नी को नदी में फेंका, खुलासा होते ही उड़े पुलिस के भी होश, जानें मामला

Gwalior Crime: PWD कर्मचारी ने बाढ़ का फायदा उठाकर जिंदा पत्नी को नदी में फेंका, खुलासा होते ही उड़े पुलिस के भी होश, जानें मामला

Edited By :   |  

Reported By: Nasir Gouri

Modified Date:  September 15, 2024 / 07:19 PM IST, Published Date : September 15, 2024/7:19 pm IST

ग्वालियर । Gwalior Crime: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिले के डबरा में एक PWD कर्मचारी ने बाढ़ का फायदा उठाकर अपनी जिंदा पत्नी को नदी में फेंक दिया। जिसके बाद आज पुलिस के सामने उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। मामला भितरवार थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लिया और उसके बाद पार्वती नदी में आधा किलोमीटर मृतक पत्नी की बॉडी को बरामद कर लिया है।

Railway Recruitment 2024: सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका, रेलवे में 8 हजार से भी अधिक पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानें कौन कर सकता है अप्लाई

दरअसल, भितरवार इलाके के महू गांव में रहने वाले दलवीर जाटव ने अपनी पति को नदी में फेंक दिया। पुलिस ने पति दलवीर सिंह कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल किया है। दलवीर ने बताया कि चरित्र शंका के चलते उसने अपनी पत्नी को नदी में फेंक दिया। जिससे वह गहरे पानी में चली गई। घटना 12 सितंबर की बताई जा रही है।

Read More: Haryana assembly elections: इस भाजपा नेता ने ठोका CM पद के लिए दावा, बोले- बदल दूंगा प्रदेश की तकदीर और तस्वीर 

Gwalior Crime: बताया गया कि, दलवीर जाटव पीडब्ल्यूडी में कर्मचारी है। आए दिन घर में पत्नी से विवाद होता था। 12 सितंबर को भी पति-पत्नी में विवाद हुआ था और रात के समय आरोपी दलवीर अपनी पत्नी को नदी के किनारे ले गया और फिर उसे पीछे से धक्का मार दिया। पुलिस को नदी में आधा किलोमीटर दूर पत्नी की चप्पल  मिली है, फिर सावित्री के एनडीआरएफ की टीम पार्वती नदी में सर्चिंग कर उसके शव को निकला लिया है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो