Reported By: Mahendra Singh Kushwaha
,Gwalior Crime News: Image Source - IBC24
ग्वालियर: Gwalior Crime News ग्वालियर में एक युवक दीपक जाटव पर कुछ गुंडों ने दिनदहाड़े हमला किया, जिसके बाद उसकी हालत गंभीर हो गई। युवक की मारपीट के साथ ही ब्लेड से हमला किया गया, जिससे वह घायल हो गया। यह घटना जनकगंज थाना क्षेत्र के संजय नगर में 27 जनवरी 2025 को हुई। सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना कैद हो गई, जिसमें गुंडे दीपक जाटव पर हमला करते हुए नजर आ रहे हैं। दीपक जाटव सब्जी मंडी में मजदूरी का काम करता था और उस पर ब्लेड से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल किया गया था। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और दीपक के परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
Gwalior Crime News घायल दीपक जाटव की पत्नी, दीपा जाटव ने आरोप लगाया है कि यह हमला पड़ोस के रसूखदार और डिस्क का कारोबार करने वाले राजू सोनी के कहने पर हुआ। दीपा के अनुसार, दीपक ने एक साल पहले राजू सोनी से 30,000 रुपए उधार लिए थे, जिसका ब्याज सहित 40,000 रुपए चुका दिया था, लेकिन राजू सोनी ने अब 50,000 रुपए और मांगने की कोशिश की। दीपक ने मना किया और मजदूरी करने का हवाला दिया, जिससे गुस्साए राजू सोनी ने अपने गुंडों को भेजकर दीपक पर हमला करवा दिया। अब वह इस मामले में राजीनामा करने के लिए दबाव बना रहा है। दीपा जाटव और परिवार के लोग पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट हैं, और उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जाकर सीसीटीवी फुटेज प्रस्तुत करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने उन्हें आश्वासन दिया है कि जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
Gwalior Crime News दीपक जाटव के परिजनों का आरोप है कि यह हमला एक रसूखदार व्यक्ति, राजू सोनी द्वारा किया गया था, जिन्होंने दीपक से 30,000 रुपए उधार लिए थे और वह 40,000 रुपए लौटा चुका था। बावजूद इसके राजू ने 50,000 रुपए और मांगने की कोशिश की। जब दीपक ने मना किया और मजदूरी करने का हवाला दिया, तो राजू सोनी ने अपने गुंडों को भेजकर दीपक पर हमला करवा दिया। इसके अलावा, परिजनों का आरोप है कि राजू अब इस मामले में राजीनामा करने के लिए दबाव बना रहा है, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज की है और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। ग्वालियर के ASP निरंजन शर्मा ने कहा है कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।