Gwalior Crime News: The influential people who commit

Gwalior Crime News : शहर में गुंडागर्दी करने वाले रसूखदार बेखौफ, इस बात को लेकर मजदूर पर बदमाशों से करवाया जानलेवा हमला

शहर में गुंडागर्दी करने वाले रसूखदार बेखौफ...Gwalior Crime News: The influential people who commit hooliganism in the city are fearless

Edited By :   |  

Reported By: Mahendra Singh Kushwaha

Modified Date: February 1, 2025 / 03:03 PM IST
,
Published Date: February 1, 2025 7:49 am IST

ग्वालियर: Gwalior Crime News ग्वालियर में एक युवक दीपक जाटव पर कुछ गुंडों ने दिनदहाड़े हमला किया, जिसके बाद उसकी हालत गंभीर हो गई। युवक की मारपीट के साथ ही ब्लेड से हमला किया गया, जिससे वह घायल हो गया। यह घटना जनकगंज थाना क्षेत्र के संजय नगर में 27 जनवरी 2025 को हुई। सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना कैद हो गई, जिसमें गुंडे दीपक जाटव पर हमला करते हुए नजर आ रहे हैं। दीपक जाटव सब्जी मंडी में मजदूरी का काम करता था और उस पर ब्लेड से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल किया गया था। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और दीपक के परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Read More : Maithali Thakur CG State Song : लोक गायिका मैथिली ठाकुर की आवाज़ ने बिखेरा जादू, गाया छत्तीसगढ़ का राजगीत, सीएम साय ने सराहा

Gwalior Crime News घायल दीपक जाटव की पत्नी, दीपा जाटव ने आरोप लगाया है कि यह हमला पड़ोस के रसूखदार और डिस्क का कारोबार करने वाले राजू सोनी के कहने पर हुआ। दीपा के अनुसार, दीपक ने एक साल पहले राजू सोनी से 30,000 रुपए उधार लिए थे, जिसका ब्याज सहित 40,000 रुपए चुका दिया था, लेकिन राजू सोनी ने अब 50,000 रुपए और मांगने की कोशिश की। दीपक ने मना किया और मजदूरी करने का हवाला दिया, जिससे गुस्साए राजू सोनी ने अपने गुंडों को भेजकर दीपक पर हमला करवा दिया। अब वह इस मामले में राजीनामा करने के लिए दबाव बना रहा है। दीपा जाटव और परिवार के लोग पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट हैं, और उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जाकर सीसीटीवी फुटेज प्रस्तुत करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने उन्हें आश्वासन दिया है कि जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

Read More : Dhamtari Mayor Election 2025: इस निगम में नहीं होगा कांग्रेस का कोई उम्मीदवार, डमी कैंडिडेट का नामांकन हुआ निर्दलीय, अब चुनावी मैदान में सिर्फ 8 उम्मीदवार

Gwalior Crime News दीपक जाटव के परिजनों का आरोप है कि यह हमला एक रसूखदार व्यक्ति, राजू सोनी द्वारा किया गया था, जिन्होंने दीपक से 30,000 रुपए उधार लिए थे और वह 40,000 रुपए लौटा चुका था। बावजूद इसके राजू ने 50,000 रुपए और मांगने की कोशिश की। जब दीपक ने मना किया और मजदूरी करने का हवाला दिया, तो राजू सोनी ने अपने गुंडों को भेजकर दीपक पर हमला करवा दिया। इसके अलावा, परिजनों का आरोप है कि राजू अब इस मामले में राजीनामा करने के लिए दबाव बना रहा है, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज की है और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। ग्वालियर के ASP निरंजन शर्मा ने कहा है कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

घटना कहां और कब हुई थी?

यह घटना 27 जनवरी 2025 को ग्वालियर के जनकगंज थाना क्षेत्र के संजय नगर में हुई थी, जहां दीपक जाटव पर गुंडों ने हमला किया।

दीपक जाटव पर हमला क्यों हुआ?

दीपक पर हमला उधारी के पैसे को लेकर हुआ था। दीपक ने 30,000 रुपए उधार लिए थे और ब्याज सहित 40,000 रुपए लौटाए थे, लेकिन राजू सोनी ने 50,000 रुपए और मांगने की कोशिश की, जिससे दीपक ने मना किया और इसके बाद हमला हुआ।

पुलिस ने इस मामले में क्या कार्रवाई की है?

पुलिस ने घटना का मामला दर्ज किया है, लेकिन परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने राजू सोनी के खिलाफ अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। पुलिस ने जांच का आश्वासन दिया है।

दीपा जाटव का आरोप क्या है?

दीपा जाटव का आरोप है कि राजू सोनी ने इस मामले में राजीनामा करने के लिए उन पर दबाव डाला और उनकी शिकायत के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

पुलिस ने क्या आश्वासन दिया है?

पुलिस ने परिजनों को आश्वासन दिया है कि वे मामले की जांच करेंगे और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।