Guard operator died due to pressing the trigger while cleaning the gun
ग्वालियर। शहर में पिता की लाइसेंसी बंदूक संदिग्त परिस्थितियों में गोली लगने पर बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। घटना थाटीपुर थाना क्षेत्र के दर्पण कॉलोनी है। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के दौरान संभावना जताई है कि बेटे के द्वारा पिता की बंदूक साफ करते वक्त ट्रिगर दब गया होगा, जिससे उसकी सिर में गोली लगने से मौत हो गई है। वहीं, पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजकर लाइसेंसी बंदूक को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, थाटीपुर थाना क्षेत्र के दर्पण कॉलोनी स्थित एलआईसी बिल्डिंग के पास रहने वाले एक युवक की घर के अंदर गोली लगने से मौत हो गई है। दूसरे माले पर मौजूद जब परिजनों ने गोली की आवाज सुनी तो वह नीचे कमरे में पहुंचे, जहां उसके शव देख परिवार में चीख पुकार मच गई और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची तो पुलिस को 2 मंजिला इमारत के नीचे वाले माले के कमरे में युवक की खून से लथपथ लाश पड़ी मिली। पुलिस ने उसके शव के आसपास छानबीन की तो लाइसेंसी एक 315 बोर की बंदूक और एक 312 बोर की लाइसेंसी बंदूक मिली, जिसके पास एक ऑयल से भरी डब्बी रखी हुई थी।
पुलिस को लग रहा है कि मृतक ने बदूंक साफ करते वक्त गोली चल गई होगी और जिसकी वजह से सिर में गोली लगने से घटना स्थल पर मौत हो गई होगी। परिवार वालो ने पुलिस को बताया कि मृतक का नाम अभिषेक सक्सेना है और वहां गार्डन संचालक के साथ-साथ एक निजी मैगजीन में पत्रकारिता भी करता है और उसे किसी से कोई दुश्मनी या परेशानी नहीं थी। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्डम हाउस भेजकर घटना स्थल पर मिली दोनो बंदूकों को जब्त कर मृतक ने आत्महत्या की है या फिर हादसा हुआ है, जिसे लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें