Firing on Groom in Baraat: सात फेरे लेने से पहले दूल्हे को मौत की नींद सुलाने की थी तैयारी, बारात में पहुंचकर कर दी फायरिंग, दुल्हन का चेहरा देखने से पहले हुआ फरार

Firing on Groom in Baraat: सात फेरे लेने से पहले दूल्हे को मौत की नींद सुलाने की थी तैयारी, बारात में पहुंचकर कर दी फायरिंग, दुल्हन का चेहरा देखने से पहले हुआ फरार

  •  
  • Publish Date - December 3, 2024 / 09:58 AM IST,
    Updated On - December 3, 2024 / 09:58 AM IST

ग्वालियर: Firing on Groom in Baraat देवउठनी एकादशी के बाद से भारत में त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है, जिसके बाद से शादियों से जुड़ी खबरें सामने आ रही है। शादियों की नोक-झोंक भरी खबरों के बीच मध्यप्रदेश के ग्वालियर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल यहां बदमाशों ने बारात के दौरान बदमाशों ने दूल्हे पर ही फायरिंग कर दी। फिलहाल दूल्हे की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Read More: Today News and Live Updates 3 December 2024: पहली बार एक मंच से मोदी-शाह देंगे देश को संदेश, कश्मीर में एक आतंकी ढेर, दक्षिणी राज्यों में भारी बारिश, जानें आज की बड़ी खबरें 

Firing on Groom in Baraat मिली जानकारी के अनुसार लोहागढ़ ढोली बुआ का पुल निवासी युवक की शादी डबरा की युवति से तय हुई थी। तय समय के अनुसार 22 नवंबर को बारात निकाली गई थी, लेकिन जेसे ही बारात जनकगंज थाने से 100 मीटर के दायरे में पहुंची दो नकाबपोश बदमाश बुलेट पर सवार होकर दूल्हे की बग्गी के पास पहुंचे। कोई कुछ समझ पाता इससे पहले नकाबपोश बदमाशों ने फायरिंग कर दी। गनिमत तो ये रहा कि दूल्हे ने बदमाशों को फायरिंग करते पहले ही देख लिया था और झूक गया। फायरिंग के बाद दूल्हा बग्गी से उतरकर भाग निकला और अपनी जान बचाई।

Read More: Hezbollah Israel War: चेतावनी के बाद भी सीजफायर का उल्लंघन, हिजबुल्लाह ने इजराइल पर फिर किया हमला, दोनों के बीच दोबारा तनाव बढ़ने के आसार 

बताया जा रहा है कि डबरा में दुल्हन के पिता और परिजनों का झगड़ा वहीं रहने वाले अंकित शर्मा के साथ हुआ था। हालांकि, झगड़े की वजह को लेकर दूल्हे के परिजनों ने स्पष्ट जानकारी नहीं दी है। दूल्हे के पिता सतीश पांडे ने संदेह जताया है कि फायरिंग करने वाले बदमाश अंकित शर्मा और उसका साथी हो सकते हैं।

Read More: Bangladesh Violence: बांग्लादेश में हिंदू पुजारी चिन्मय दास के वकील पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर, ICU में चल रहा इलाज

सतीश पांडे ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि बेटे की बारात जा रही थी, तभी दो युवक बिना नंबर की बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर पहुंचे और गोली चला दी। उन्होंने कहा कि अगर, बेटे को गोली लग जाती तो हमारी खुशियां मातम में बदल जाती। थाना प्रभारी विपेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। साथ ही दूल्हे और परिजनों के बयान भी दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने संदेह के आधार पर अंकित शर्मा और उसके साथी की तलाश शुरू कर दी है।

Read More: PV Sindhu Wedding Details: ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु 22 दिसंबर को बंधेंगी शादी के बंधन में, होने वाले पति का हैदराबाद में है बड़ा नाम, जानिए कौन हैं खुशनसीब

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो