ग्वालियर: Firing on Groom in Baraat देवउठनी एकादशी के बाद से भारत में त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है, जिसके बाद से शादियों से जुड़ी खबरें सामने आ रही है। शादियों की नोक-झोंक भरी खबरों के बीच मध्यप्रदेश के ग्वालियर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल यहां बदमाशों ने बारात के दौरान बदमाशों ने दूल्हे पर ही फायरिंग कर दी। फिलहाल दूल्हे की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Firing on Groom in Baraat मिली जानकारी के अनुसार लोहागढ़ ढोली बुआ का पुल निवासी युवक की शादी डबरा की युवति से तय हुई थी। तय समय के अनुसार 22 नवंबर को बारात निकाली गई थी, लेकिन जेसे ही बारात जनकगंज थाने से 100 मीटर के दायरे में पहुंची दो नकाबपोश बदमाश बुलेट पर सवार होकर दूल्हे की बग्गी के पास पहुंचे। कोई कुछ समझ पाता इससे पहले नकाबपोश बदमाशों ने फायरिंग कर दी। गनिमत तो ये रहा कि दूल्हे ने बदमाशों को फायरिंग करते पहले ही देख लिया था और झूक गया। फायरिंग के बाद दूल्हा बग्गी से उतरकर भाग निकला और अपनी जान बचाई।
बताया जा रहा है कि डबरा में दुल्हन के पिता और परिजनों का झगड़ा वहीं रहने वाले अंकित शर्मा के साथ हुआ था। हालांकि, झगड़े की वजह को लेकर दूल्हे के परिजनों ने स्पष्ट जानकारी नहीं दी है। दूल्हे के पिता सतीश पांडे ने संदेह जताया है कि फायरिंग करने वाले बदमाश अंकित शर्मा और उसका साथी हो सकते हैं।
सतीश पांडे ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि बेटे की बारात जा रही थी, तभी दो युवक बिना नंबर की बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर पहुंचे और गोली चला दी। उन्होंने कहा कि अगर, बेटे को गोली लग जाती तो हमारी खुशियां मातम में बदल जाती। थाना प्रभारी विपेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। साथ ही दूल्हे और परिजनों के बयान भी दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने संदेह के आधार पर अंकित शर्मा और उसके साथी की तलाश शुरू कर दी है।
Bhopal Crime News: ASI ने पत्नी और साली के साथ…
3 hours agoIndore News : थाने में युवती ने चप्पल से युवक…
4 hours ago