शादी के दूसरे ही दिन थाने पहुंच गया दूल्हा, मंदिर के सामने सरेआम करने लगा ऐसा काम...

शादी के दूसरे ही दिन थाने पहुंच गया दूल्हा, मंदिर के सामने सरेआम करने लगा ऐसा काम..

Groom fined Rs 1000 : शादी के दूसरे ही दिन थाने पहुंच गया दूल्हा, मंदिर के सामने सरेआम करने लगा ऐसा काम..

Edited By :   Modified Date:  May 22, 2023 / 04:00 PM IST, Published Date : May 22, 2023/3:58 pm IST

ग्वालियर। Groom fined Rs 1,000 : मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में स्वच्छता को लेकर अब नगर निगम के आधिकारी एलर्ट मोड पर है। ऐसे में वो स्वच्छता को लेकर हर स्तर पर मजबूती कर रहे है। कल देर रात ग्वालियर में एक दूल्हे को शादी का बचा हुआ खाना महंगा पड़ गया। सड़क पर खाना फैंकने पर नगर निगम की टीम ने दूल्हे पर एक हजार रुपए का जुर्माना लगाया और उसे वसूल भी लिया।

Read More : घर में इस हाल में मिला CBSE का अधिकारी, देखकर फटी रह गई घरवालों की आंखें

दरअसल, ग्वालियर के कंपू क्षेत्र के गणेश मंदिर में बीती रात दिलीप शाक्य नाम के दूल्हे की शादी समारोह का आयोजन हुआ था। इस आयोजन के बाद शादी में बचा हुआ खाना खुले में सड़क पर फेंक दिया गया। जिसके बाद सुबह जब नगर निगम की स्वास्थ्य टीम निरीक्षण पर निकली तो उनकी नजर गणेश मंदिर के बाहर फैले हुए खाने पर पड़ी, जब टीम ने उनसे पूछताछ की तो दूल्हा दिलीप शाक्य भी बाहर आ गया। काफी देर तक दूल्हा और उनके परिवार के लोग नगर निगम की टीम के साथ बहस किए, लेकिन खुले में खाना फेंकने के चलते नगर निगम की टीम ने दूल्हे पर 1 हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुए उसे वसूल किया। वहीं टीम ने गणेश मंदिर परिसर के प्रबंधक को भी चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में इस तरह गंदगी फैलाने पर सख्त जुर्माना वसूल किया जाएगा।

Read More : अब बिना पैसे दिए कर सकते हैं ट्रेन में सफर, मिनटों में ऐसे Book करें अपना टिकट

Groom fined Rs 1,000 : गौरतलब है कि ग्वालियर शहर में इन दिनों स्वच्छता को लेकर सख्ती देखी जा रही है, यही वजह है कि ऐसे शादी समारोह के दौरान गंदगी फैलाने वालों पर नगर निगम सख्त एक्शन ले रहा है।

 

रिपोर्ट- NASIR GAURI

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें