Reported By: Nasir Gouri
, Modified Date: August 12, 2024 / 10:22 AM IST, Published Date : August 12, 2024/10:22 am ISTग्वालियर: Forcefully Conversion in Saint Peter School देश के कई राज्यों में इन दिनों धर्मांतरण का मुद्दा गरमाया हुआ है, अलग-अलग जगहों से धर्मांतरण के लिए दबाव बनाए जाने का मामला सामने आ रहा है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के ग्वालियर से भी धर्मांतरण के दबावा बनाने का मामला सामने आया है। हैरानी की बात तो ये है कि ये मामला शिक्षा के मंदिर यानि स्कूल का है, जहां कर्मचारी ने प्रबंधन पर धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगया है। वहीं, धर्म परिवर्तन नहीं करने पर प्रबंधन की ओर से नौकरी से निकालने की भी धमकी दी जाती है। फिलहाल स्कूल के एक कर्मचारी ने तहसीलदार से शिकायत की है।
Forcefully Conversion in Saint Peter School मिली जानकारी के अनुसार मामला डबरा सिटी थाना क्षेत्र का है, जहां के सेंट पीटर स्कूल में काम करने वाले एक कर्मचारी ने डबरा तहसीलदार विनीत गोयल के पास शिकायत दर्ज कराई है। कर्मचारी की मानें तो स्कूल प्रबंधन की ओर से कर्मचारियों पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया जा रहा है। स्कूल प्रबंधन की ओर से कहा जाता है कि स्कूल में काम करना है तो धर्म परिवर्तन करना होगा। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
वहीं, दूसरी ओर मामला सामने आने के बाद हिंदू संगठन के लोग दल-बल के साथ स्कूल पहुंचे और प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है। बता दें कि मध्यप्रदेश में ये पहला मामला नहीं है जब धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का मामला सामने आया है। पहले भी राजधानी भोपाल सहित कई शहरों से ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। जबकि यहां की सरकार ने धर्म स्वायत्तता कानून बनाया है, जिसके तहत झांसा देकर या दबाव बनाकर धर्म परिवर्तन करवाना कानून अपराध है।
Face To Face MP: खेल गया ‘विजयपुर’..जीत रह गई दूर?…
11 hours agoविजयपुर उपचुनाव भले ही हार गई भाजपा लेकिन वोट शेयर…
12 hours ago