For recruitment in the temple, applicants will have to give bio-data of higher education and scriptures.
ग्वालियर। शहर के मंदिरों में अब पुजारियों की भर्ती शुरू होने जा रही है। इसकी शुरुआत श्री अचलेश्वर महादेव सार्वजनिक न्यास द्वारा मंदिर में नए पुजारियों की भर्ती से की जाएगी। इसके लिए बाकायदा लोगों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
श्री अचलेश्वर महादेव सार्वजनिक न्यास के नवनियुक्त अध्यक्ष पूर्व न्यायमूर्ति एन के. मोदी की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि श्री अचलेश्वर महादेव सार्वजनिक न्यास परिसर में स्थित मंदिर की पूजा करने के लिये पुजारियों की आवश्यकता है। इसके लिए इच्छुक प्रतिभागी निर्धारित प्रारूप में आवेदन भरकर श्री अचलेश्वर महादेव सार्वजनिक न्यास कार्यालय में जमा करा सकता है।
आपको बता दें कि वर्तमान में श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर में 8 पुजारी और 21 कर्मचारी है। इसलिए मंदिर में पुजारी के पद पर कार्य करने के लिए जो लोग इच्छुक हो उनके आमंत्रित किए हैं, जिसमें उनकी शिक्षा की योग्यता भी माननियत है। वर्तमान में भी जो पुजारी है उनसे उनका पूरा बायोडाटा मांग कर प्रस्तुत करने के लिए कहा है और उनकी असल योग्यता क्या है वह अपने बायोडाटा उसे अंकित कर कर दें। जिन लोगों के फॉर्म भर कर आएंगे उससे यह पता चल सकेगा कि उनकी योग्यता क्या है और उनको शास्त्रों का कितना ज्ञान है। वहीं, मंदिर में आने वाले श्रद्धालु कहते है, ये ठीक है। IBC24 से नासिर गौरी की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें