Gwalior News: बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बची आरक्षक की जान

Firing on the police team of Barauni police station in Dabra बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बची आरक्षक की जान

  •  
  • Publish Date - July 8, 2023 / 06:52 PM IST,
    Updated On - July 8, 2023 / 06:54 PM IST

ग्वालियर/डबरा। शहर के डबरा मीट मार्केट में बदमाशों ने दतिया जिला बड़ौनी थाने की पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में एक आरक्षक गोली लगने से बाल-बाल बच गया। पुलिस टीम ने किसी तरह अपनी जान बचाई। बदमाश हथियार लहराते हुए रेलवे क्रासिंग पार कर भाग निकले।

Read More: प्रदेश के इस जिले में सार्वजनिक स्थलों पर थूकने पर लगा प्रतिबंध, 1000 रुपये जुर्माना या छः महीने की होगी सजा 

बताया जा रहा है कि पुलिस टीम इन बदमाशों को फायरिंग की अन्य वारदात में गिरफ्तार करने आई थी। हवलदार रामसेवक ने डबरा थाने में बदमाशों पर पुलिस टीम पर फायरिंग करने और शासकीय कार्य में बाधा डालने की एफआइआर कराई है। दरअसल, आरोपी देशराज रावत निवासी रावकलां और उसके साथियों ने बीते दिनों दतिया बड़ौनी के एक गांव में अन्नू अहिरवार के घर में घुसकर मारपीट की थी और फायर किए थे। बड़ौनी थाना पुलिस ने देशराज और उसके साथियों पर हत्या का प्रयास और एससीएसटी एक्ट का मामला दर्ज किया था। जिसकी खबर पुलिस को मिली कि आरोपित डबरा में हैं।

Read More: BMC की करतूतों का भंडाफोड़, शहर के कचरे को डंपिंग साइट की बजाय ऐसे स्थानों पर छुपा रहा नगर निगम  

बड़ौनी पुलिस की टीम डबरा आई। आरोपियों की लोकेशन मीट मार्केट में मिली। पुलिस टीम यहां पहुंची तो आरोपियो ने पुलिस को देखकर गोली चला दी। फिलहाल आरोपियों के भाग जाने के बाद बड़ौनी पुलिस ने सिटी डबरा थाना पहुंचकर शिकायत कर रिपोर्ट दर्ज कराई। वही पुलिस ने उनकी शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें