PHE Scam: नहीं थम रहा PHE विभाग में घोटाले का मामला, अब 74 लोगों के खिलाफ दर्ज होगी FIR…

Gwalior PHE scam case: ग्वालियर के 84 करोड़ रुपए के पीएचई घोटाले में अब 74 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।

Gwalior PHE scam case: ग्वालियर। ग्वालियर के 84 करोड़ रुपए के पीएचई घोटाले में अब 74 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। ये आदेश जांच रिपोर्ट के बाद कलेक्टर रुचिका चौहान ने दिए है। कलेक्टर ने पूरी जांच रिपोर्ट देखने के बाद पाया कि अलग अलग बिंदुओं पर हुई जांच ठीक है। वहीं इस मामले में जो 2011 के डीडीओ पदस्थ रहते आए उनकी प्रोसिजर त्रुटि मानते हुए भोपाल से ट्रेजरी विभाग उनकी जांच करेगा।

Read more: MP Assembly Session 2024: विधानसभा में गरमाया नर्सिंग घोटाले का मुद्दा, कांग्रेस विधायक ने कहा- चीफ सेक्रेटरी से लेकर पूरा सिस्टम शामिल है.. 

विभाग में बिल आते गए और डीडीओ पास करते गए। यह बिंदु भी जांच रिपोर्ट में प्रमुखता से शामिल किया गया है। कलेक्टर कार्यालय से रिपोर्ट को पुलिस के लिए भेज दिया गया है। अब इस मामले में लगभग 150 आरोपी हो जाएंगे। दरअसल ग्वालियर में पीएचई में समान खरीदी व वेतन के नाम पर बड़ा घोटाला सामने आया था। जिसकी जांच पड़ताल की गई तो यह घोटाला 84 करोड़ तक पहुंच गया। इस मामले में पुलिस भी एफआइआर दर्ज कर चुकी है, जिसमें जांच जारी है।

Read more: Imarti Devi Statement: नए कानून के जागरूकता कार्यक्रम में भड़की इमरती देवी, पुलिस अधिकारियों पर साधा निशाना… 

Gwalior PHE scam case: पीएचई विभाग की भूमिका कटघरे में आई जिसमें डीडीओ से लेकर तत्कालीन अधिकारियों ने काफी पैसा निकाला लेकिन काम कुछ नहीं हुए। यहां तक कि कोर्ट केसों का भी पैसा निकाल लिया गया था। इस मामले में संयुक्त संचालक कोष लेखा की ओर से प्राथमिक रिपोर्ट दी गई थी। जिसके आधार पर एफआईआर कराई। अब अंतरिम रिपोर्ट हाल ही में कलेक्टर रुचिका चौहान को सौंपी गई है। जिसके बाद एडीएम को रिपोर्ट भेजी गई थी। पीएचई में खरीदी का मामला 2018 से नहीं बल्कि पहले से चल रहा था यही कारण है कि इस मामले में कई और डीडीओ भी नपेंगे।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp