ग्वालियर। दोस्त -दोस्त न रहा, हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि दोस्तों से बात न करने पर साथी दोस्तों को ये बात नागवार गुजरी। सबक सिखाने के लिए एक युवक की उसके ही चार दोस्तों ने मिलकर बेहरमी से मारपीट कर डाली। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पीड़ित युवक की शिकायत पर पुलिस ने CCTV फुटेज को सबूत बनाते हुए चारो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
दरअसल, अमृत्य त्यागी नाम का एक लड़का ग्वालियर के सुरेश नगर में किराए का कमरा लेकर रहता है, जो की मुरैना जिले के जौरा का रहने वाला है। सोमवार की शाम अमृत्य त्यागी अपने घर के पास सूर्य नमस्कार चौराहे पर दूध लेने पहुंचा था। तभी उसके चार दोस्त उसके पास आए और उनमें से अनुज पाराशर ने उसे बात करने के लिए कहा। लेकिन, अमृत्य ने जब बात करने के लिए मना किया तो चारों दोस्तों ने अमृत्य को बेहरमी से मारपीट करना शुरू कर दिया।
इस पूरे मामले का सीसीटीवी वीडियो भी फरियादी ने पुलिस को दिया है, जिसमें चार युवक अमृत्य को मारते हुए और पत्थर फांकते हुए दिखाई दे रहे हैं। अमृत्य की शिकायत पर थाटीपुर थाना पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर अनुज पाराशर, मयंक सिसोदिया, अनुराग सोलंकी, और गिर्राज किरार के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।