E-rickshaw News: ग्वालियर। अगर आप भी ई रिक्शा चालक हैं या फिर आपके पहचान में कोई ई रिक्शा चालक है तो उनके लिए ये खबर बड़े ही काम की है। ई-रिक्शा पर प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। बता दें कि ग्वालियर में अब बगैर रजिस्ट्रेशन और कलर कोडिंग के ई-रिक्शा जब्त किए जाएंगे। इसके लिए कलेक्टर ने आदेश भी जारी कर दिया है।
बता दें कि जिले में 20 हजार से ज्यादा ई-रिक्शा हैं, जिसमें से अभी तक केवल 6 हजार ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, अब शहर में अगर बगैर रजिस्ट्रेशन और कलर कोडिंग के ई-रिक्शा पाए जाएंगे तो उसे जब्त कर लिया जाएगा।
दरअसल, शहर में बेतहाशा बढ़ते जा रहे ई रिक्शे और इनके कारण यातायात प्रबंधन में आ रही परेशानी को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी ई रिक्शों का पंजीयन शुरू किया था। इसके लिए सभी ई-रिक्शा चालकों के लिए अमिवार्य रूप से पंजीयनकरवाने के भी निर्देश जारी किए गए थे। बावजूद नियम का पालन नहीं करने के बाद अब रजिस्ट्रेशन ने यह कदम उठाया है।