Gwalior Dog Bite News

Gwalior Dog Bite News: कुत्तों का आतंक जारी, 24 घंटे में 493 लोग हुए डॉग बाइट का शिकार

Gwalior Dog Bite News ग्वालियर में कुत्तों का आतंक जारी, पिछले 24 घंटे में 493 लोग हुए डॉग बाइट का शिकार, अस्पतालों में लगी लंबी कतार

Edited By :  
Modified Date: January 29, 2024 / 11:08 AM IST
,
Published Date: January 29, 2024 9:47 am IST

Gwalior Dog Bite News: ग्वालियर। मध्य प्रदेश में इन दिनों डॉग बाइट की खबरे रोजाना समने आ रहीं है। प्रतिदिन कुत्ते के काटने से कई पीड़ित इंजेक्शन लगवाने के लिए अस्पताल पहुंच रहें है। सबसे ज्यादा डॉग बाइट के मामले ग्वालियर जिले से आ रहे है। यहां पिछले 24 घंटे में 493 लोग डॉग बाइट का शिकार हुए है। जिसमें शिकार हुए 213 पीड़ित जिला अस्पताल मुरार पहुंचे, 160 जयारोग्य अस्पताल, 120 लोग सिविल हॉस्पिटल हजीरा पहुंचे है।

Gwalior Dog Bite News: वहीं नगर निगम का दावा है कि वह अस्थाई तौर पर डॉग्स को पकड़ने का सेंटर शुरू कर दिया है, जब तक बर्थ कंट्रोल का टेंडर नहीं हो जाता है। तो वहीं दूसरी ओर आम आदमी परेशान है, वह कह रहा है। गली मोहल्लों में कुत्तों का आंतक है। वे सबसे ज्यादा बुजुर्ग ओर बच्चों को अपना शिकार बना रहे है।

Gwalior Dog Bite News: आपको बता दें कि ग्वालियर में चौक-चौराहे और गली-मोहल्ले हर जगह आवारा कुत्तों के झुंड मिल जाते हैं। जो पल भर में ही लोगों पर हमला कर देते हैं। यही वजह है कि लोग अपने बच्चों को घरों से अकेले नहीं निकलने दे रहे हैं। पिछले दिनों जिला प्रशासन द्वारा निगम के सहयोग से एडवाइजरी जारी की गई थी। यह एडवाइजरी रहवासी समितियों व शहर के अन्य लोगों के लिए थी।

Gwalior Dog Bite News: इस एडवाइजरी की खास बिंदुओं के अनुसार बच्चों को समझाइश दें कि आवारा श्वानों से समुचित दूरी बनाकर चलें। साथ ही ऐसी फीमेल जिसके पास उसके बच्चे हो, उससे भी दूरी बनाकर रहें। अन्यथा असुरक्षित महसूस करने व अपने बच्चों को बचाने के चक्कर में वह काट सकती है। उन पर पत्थर और लात न मारें। तीव्र ध्वनि के पटाखे से भी वो भौंकते हैं।

ये भी पढ़ें- Water And Power Cut Today: राजधानिवासियों में बिजली और पानी की समस्या!, इन इलाकों में होगी कटौती, जानें वजह

ये भी पढ़ें- Beating the Retreat Ceremony today: बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी आज, पुलिस ब्रास बैण्ड देगा क्लासिकल धुनों की प्रस्तुति

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers