Dog Bite In Gwalior: शहर में आवारा कुत्तों का आतंक जारी, 24 घंटे में 207 लोगों को बनाया शिकार, जिला अस्पताल में बढ़ी मरीजों की संख्या

Dog Bite In Gwalior: शहर में आवारा कुत्तों का आतंक जारी, 24 घंटे में 207 लोगों को बनाया शिकार, जिला अस्पताल में बढ़ी मरीजों की संख्या

  •  
  • Publish Date - April 4, 2024 / 07:40 AM IST,
    Updated On - April 4, 2024 / 07:40 AM IST

ग्वालियर।Dog Bite In Gwalior: ग्वालियर शहर में इन दिनों आवारा कुत्ते लगातार शहर के नागरिकों को अपना शिकार बना रहे हैं। इन आवारा कुत्तों ने पिछले 24 घंटों में करीब 207 लोगों को अपना शिकार बनाया। एक ही दिन में इतने सारे डॉग बाइट के मामले सामने आने से शहर में हड़कंप मच गया है। आसपास के रहवासी बाहर निकलने तक से डर रहे थे। हफ्ते बाहर में कुत्तों ने कई मासूमों को अपना शिकार बनाया था। वहीं अब ऐसा ही हाल एमपी के ग्वालियर जिलें में हो गया है।

Read More: Loksabha Chunav 2024: इस दिन छत्तीसगढ़ आएंगे गृह मंत्री अमित शाह और PM मोदी, चुनाव प्रचार कर जनसभा को करेंगे संबोधित

बता दें कि कुत्तों ने अपनी दहशत पूरे ग्वालियर में फैला कर रखी है। लोगों की आवाजाही होना मुश्किल हो गया है। ये कुत्ते जिससे भी देखते हैं अपना आपा खो देते हैं और सामने वाले व्यक्ति पर झपट पड़ते हैं। अब तक कई मासूमों को इन आवारा कुत्तों ने अपना शिकार बनाया है। वहीं गिरवाई में 80 साल के बुजुर्ग पर इन कुत्तों ने हमला कर दिया।

Read More: Congress Election Menifesto 2024: कांग्रेस कल जारी करेगी घोषणा पत्र, सोनिया-राहुल गांधी की अगुवाई में ‘कांग्रेस की पांच गारंटी’ का ऐलान..

Dog Bite In Gwalior: वहीं इन आवारा कुत्तों ने 24 घंटें में 207 लोगों पर हमला किया है। 24 घंटे में 207 डॉग बाइट के मरीज़ इंजेक्शन लगवाने पहुंचे। जिला अस्पताल में डॉग बाइट के 130 मरीज पहुंचे तो वहीं न्यू जयरोग्य अस्पताल में डॉग बाइट के 77 मरीज़ पहुंचे। गिरवाई में 80 साल के बुजुर्ग पर कुत्तों ने महला कर दिया। आवारा कुत्तों ने बुजुर्ग के हाथ की नसें काट ली। कुत्तों के हमले के बढ़ते मामले को देखते हुए प्रशासन की भी चिंता बढ़ा दी है।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp