ग्वालियर। प्रदेश में बदलते मौसम के डेंगू के मरीजों में भी इजाफा होने लगा है। बात करें ग्वालियर शहर में डेंगू अब लोगों की सेहत के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है। दिनों-दिन डेंगू के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। आज ग्वालियर जिले में डेंगू के 30 नए मरीज मिले है।
बता दें कि जयारोग्य और जिला अस्पताल में 127 सैंपल की जांच हुई , जिसमें 7 बच्चों सहित 30 मरीज़ों में डेंगू की पुष्टि हुई। पीड़तों में ग्वालियर जिले के 9 मरीज़ और अन्य जिलों के 21 मरीज़ शामिल हैं। वहीं, जिले में अब डेंगू का आंकड़ा बढ़कर 1157 हो गया है।