ग्वालियर: Dengue Active Case in Gwalior शहर में डेंगू का कहर बेकाबू होते जा रहा है। यहां हर दिन डेंगू के नए मरीज मिल रहे हैं। गुरुवार को 347 सैम्पल की जांच की गई। जिसमें 27 मरीजों की पुष्टि हुई है। 27 मरीजों में से ग्वालियर के 19 मरीज हैं,जबकि दूसरे जिलों के 8 मरीज हैं।
Dengue Active Case in Gwalior कल मिले 27 मरीजों के बाद शहर में डेंगू मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1011 हो गया हे। इनमें से 4 मरीजों की मौत हो चुकी है। बीते साल 1011 डेंगू पीड़ित मरीजों की संख्या 20 नवंबर तक पहुंची थी, लेकिन इस बार यह एक माह पहले चल रही है। इस साल 10 अक्टूबर को ही डेंगू के मरीजों की संख्या 1011 पहुंच गई है।
आपको बता दें कि ग्वालियर में मिले 19 मरीजों को मिलाकर जिले में 1 सितंबर से लेकर गुरुवार तक 799 डेंगू के मरीज मिल चुके हैं। इनमें से 17 साल से कम उम्र के 384 बच्चे अबतक डेंगू की चपेट में आ चुके हैं।