Sankal Hindu Samaj Protest: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार का मामला, ग्वालियर समेत इन जिलों में बड़ा प्रदर्शन करेगा संकल हिंदू समाज

Sankal Hindu Samaj Protest: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार का मामला, ग्वालियर समेत इन जिलों में बड़ा प्रदर्शन करेगा संकल हिंदू समाज

  •  
  • Publish Date - December 3, 2024 / 08:43 AM IST,
    Updated On - December 3, 2024 / 09:42 AM IST

Sankal Hindu Samaj Protest: ग्वालियर। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए अत्याचार के खिलाफ आज मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में संकल हिंदू समाज बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है। बता दें कि, फूल बाग चौराहे पर दोपहर 2:00 बजे समाज के लोग इकट्ठा होंगे। जिसके बाद बांग्लादेश में मंदिर तोड़े जाने, हिंदुओं पर अत्याचार, नरसंहार के खिलाफ होगा प्रदर्शन। मालूम हो की 3 दिसंबर को मध्यप्रदेश के अन्य जिलों में भी इसी प्रकार के प्रदर्शन आयोजित किए जा रहे हैं।

Read more: All School College Closed News: न बाढ़, न बारिश.. बावजूद राजधानी में आज बंद रहेंगे सभी स्कूल-कॉलेज, सरकारी कार्यालयों में भी जड़ा रहेगा ताला, जानें वजह 

गुना में भी सकल हिंदू समाज ने बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में 3 दिसंबर को बड़े स्तर पर रैली निकालने का आह्वान किया है। रविवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में इस रैली के उद्देश्य और तैयारियों की जानकारी दी गई। गुना में इस रैली के माध्यम से अल्पसंख्यकों के समर्थन में आवाज बुलंद की जाएगी। आयोजकों ने इसे शांतिपूर्ण और प्रभावी बनाने का संकल्प लिया है।

Read more: Heavy Rain Alert: तबाही मचा रहा चक्रवात फेंगल.. कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात, भारी बारिश का अलर्ट जारी, सभी स्कूल-कॉलेज को बंद करने का आदेश 

पंचमुखी हनुमान मंदिर के महंत सियारामदास महाराज, दिनेश श्रीवास्तव, गायत्री परिवार की ऊषा शर्मा, एमपी शर्मा और पीएस चौहान ने बताया कि बांग्लादेश में हिंदुओं सहित अन्य अल्पसंख्यकों को प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वहां की सरकार ने 70,000 अल्पसंख्यक कर्मचारियों को जबरन इस्तीफा दिलवाया है और इस्कॉन मंदिर के प्रतिनिधियों सहित साधु-संतों को जेल में डाल दिया गया है। मानवाधिकार संगठनों की चुप्पी पर भी सवाल उठाए गए।सकल हिंदू समाज के मुताबकि, विरोध प्रदर्शन के तहत दोपहर 1 बजे से मौन जुलूस निकाला जाएगा। सभी समाजों और संगठनों को इस अभियान से जुड़ने के लिए आमंत्रित किया गया है। इसके लिए जिला स्तर पर व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp