Defamation On Digvijay Singh: दोषमुक्त हुए पूर्व CM दिग्विजय सिंह.. MPMLA कोर्ट ने ख़ारिज किया मानहानि का मुकदमा, इस बयान पर फंसे थे दिग्गी

  •  
  • Publish Date - March 12, 2024 / 12:20 PM IST,
    Updated On - March 12, 2024 / 12:20 PM IST

ग्वालियर: भाजपा, आरएसएस और बजरंग दल के खिलाफ विवादित बयान देने वाले मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह दोषमुक्त घोषित कर दिए गए हैं। (Defamation On Digvijay Singh) एमपीएमएल कोर्ट ने उनके खिलाफ दायर किये गए मानहानि के मुकदमे को चलाने योग्य नहीं माना और याचिका ख़ारिज कर दी। दिग्विजय सिंह इस मामले की सुनवाई के दौरान खुद भी पेश हुए थे।

Read More: Raisen Accident News: रायसेन बारात हादसा.. मृतकों को 4-4 लाख रुपये की मदद.. घायलों को 50 हजार की आर्थिक सहायता, मंत्री पहुंचे अस्पताल..

दरअसल दिग्विजय सिंह के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ता और एडवोकेट अवधेश सिंह भदौरिया ने मानहानि का मुकदमा दायर किया था। (Defamation On Digvijay Singh) दिग्विजय सिंह ने अपने एक बयान में कथित तौर पर कहा था कि “एक बात मत भूलिए, जितने भी पाकिस्तान के लिए जासूसी करते पाए गए हैं, वह भाजपा, आरएसएस व बजरंग दल से पैसे ले रहे हैं।”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp