Datia Junior Doctor Rape Case: ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर से एक शर्मसार मामला सामने आया है। यहां एक 25 वर्षीय जूनियर डॉक्टर के साथ उसके ही साथी डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज के बॉयज हॉस्टल में ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम है। फिलहाल छात्रा की शिकायत पर कंपू थाना पुलिस ने आरोपी जूनियर डॉक्टर संजय कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
बता दें कि, छात्रा दतिया से एमबीबीएस के फाइनल ईयर में बैक आने के बाद परीक्षा देने के लिए रविवार को ग्वालियर आई थी। परीक्षा के बाद उसे ग्वालियर से ही एमबीबीएस करने वाला डॉ. संजय कुमार मिला था। परीक्षा के बाद वह उसे मेडिकल कॉलेज के पुराने बॉयज हॉस्टल में अपने रूम में ले गया था। यहां जूनियर डॉक्टर को जान से मारने की धमकी देकर उसने उसके साथ दुष्कर्म किया।
मिली जानकारी के मुताबिक, दुष्कर्म का शिकार हुई जूनियर डॉक्टर और आरोपी डॉक्टर संजय कुमार ने ग्वालियर से ही एक साथ एमबीबीएस की पढ़ाई की थी। पीड़िता का फाइनल ईयर में बैक आ गया था, जिसकी परीक्षा देने वह दतिया से ग्वालियर आई थी। कंपू थाना पुलिस का कहना है कि एक जूनियर डॉक्टर ने अपने साथी डॉक्टर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।