jitu patwari on imarti devi: ग्वालियर। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के इमरती देवी पर दिए विवादित बयान के मामले ने तूल पकड़ दिया है। कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में वायरल हो रहे इमरती देवी के ऑडियो पर जीतू पटवारी ने कहा था कि ‘देखो ऐसा है, अब इमारती जी का रस खत्म हो गया है, जो अंदर चाशनी होती है, अब कुछ बाकी नहीं’ रहा।
इस पर खुद इमरती देवी ने कहा है कि वे इस बयान को लेकर जीतू पटवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएंगी। अभी मैं अशोकनगर में हूं, कल सुबह एसपी को आवेदन दूंगी।
read more: ‘अब इमरती जी का रस खत्म हो गया’, PCC चीफ जीतू पटवारी का विवादित बयान वायरल
वहीं केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक्स पर लिखा…”यह केवल इनके बोल नहीं, बल्कि पूरी कांग्रेस पार्टी की मानसिकता है। दलितों व ख़ासकर महिलाओं का अपमान इस पार्टी की रीत बन गई है। बाबा साहेब अंबेडकर ने देश की महिलाओं व दलितों को अपने सम्मान के लिए लड़ने की प्रेरणा दी है। हमारे मध्यप्रदेश के दलित भाई – बहन, @ImartiDevi के ऊपर इनकी ओछी टिप्पणी का बदला आगामी 7 तारीख़ को अपने वोट से लेगी। जय भीम !”
यह केवल इनके बोल नहीं, बल्कि पूरी कांग्रेस पार्टी की मानसिकता है। दलितों व ख़ासकर महिलाओं का अपमान इस पार्टी की रीत बन गई है। बाबा साहेब अंबेडकर ने देश की महिलाओं व दलितों को अपने सम्मान के लिए लड़ने की प्रेरणा दी है। हमारे मध्यप्रदेश के दलित भाई – बहन, @ImartiDevi के ऊपर इनकी… pic.twitter.com/pLtiZoqLeV
— Jyotiraditya M. Scindia (मोदी का परिवार) (@JM_Scindia) May 2, 2024
गौरतलब है कि भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री इमरती देवी का एक ऑडियो वायरल हो रहा है। चार मिनट के इस वायरल ऑडियो में इमरती देवी आश्चर्यजनक ढंग से कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में बातचीत करती सुनाई दे रही हैं। वह भिंड, दतिया संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया के समर्थन में अपने समर्थक से बात करती सुनी जा रही हैं। वहीं ग्वालियर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक के समर्थन की भी बात की जा रही है। इसी पर जीतू पटवारी ने इमरती देवी पर विवादित बयान दे डाला।