MP News : कांग्रेस विधायकों ने मोहन सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, अवैध खनन के मुद्दे को लेकर की सवालों की बौछार

MP Congress News : ग्वालियर जिले में अवैध खनन के मुद्दे पर कांग्रेस विधायकों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

MP Congress News : ग्वालियर। ग्वालियर जिले में अवैध खनन के मुद्दे पर कांग्रेस विधायकों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस के तीन विधायक डॉ सतीश सिकरवार, डबरा से विधायक सुरेश राजे, और ग्वालियर ग्रामीण के विधायक साहब सिंह गुर्जर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अवैध खनन के मुद्दे पर सरकार को घेरा है। कांग्रेस के इन तीनों विधायकों का आरोप है कि ग्वालियर जिले में नदियों में अवैध खनन किया जा रहा है जिसके चलते प्रदेश सरकार को करोड़ो-अरबो रुपए के राजस्व की प्रतिदिन हानि हो रही है।

read more : Shahdol News : रातों रात गायब हुआ जिले के प्रसिद्ध मंदिर से शिवलिंग, जानकारी लगते ही लोगों के उड़े होश, जानें पूरा मामला 

उन्होंने जिले के अधिकारियों पर खनिज माफिया के साथ सांठ-गांठ करने के आरोप लगाए हैं। कांग्रेस विधायक अवैध उत्खनन के मुद्दे को विधानसभा में भी जोर-शोर से उठाएंगे और सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे। कांग्रेस विधायकों का यह भी आरोप है कि सिर्फ जिले में चार वैध खदानें हैं उनकी आड़ में नदियों से अवैध उत्खनन किया जा रहा है। कांग्रेस विधायकों का कहना है कि अति शीघ्र अवैध उत्खनन पर लगाम नहीं लगी तो वह सड़क से लेकर संसद तक अवैध उत्खनन के खिलाफ प्रदर्शन कर सरकार की जड़ों को हिलाने का काम करेंगे। यंहा काम वर्तमान सरकार के इशारे पर किया जा रहा है।

 

डबरा से कांग्रेस विधायक सुरेश राजे ने कहा कि जिले में चार वैध खदानें हैं उनकी आड़ में नदियों से अवैध उत्खनन किया जा रहा है। कांग्रेस विधायकों का कहना है, कि अति शीघ्र अवैध उत्खनन पर लगाम नहीं लगी, तो वह सड़क से लेकर संसद तक अवैध उत्खनन के खिलाफ प्रदर्शन कर सरकार की जड़ों को हिलाने का काम करेंगे। यंहा काम वर्तमान सरकार के इशारे पर किया जा रहा है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp