Gwalior Vidhansabha Chunav 2023: कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक ने जिला प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप, शिकायत कर की FIR दर्ज करने की बात

Gwalior Vidhansabha Chunav 2023: कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक ने जिला प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप, शिकायत कर की FIR दर्ज करने की बात

  •  
  • Publish Date - November 18, 2023 / 01:58 PM IST,
    Updated On - November 18, 2023 / 02:00 PM IST

नासिर गौरी, ग्वालियर:

Gwalior Vidhansabha Chunav 2023: कल मध्यप्रदेश की 230 सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान किए गए। वहीं ग्वालियर से मौजूदा कांग्रेस के विधायक और प्रत्याशी प्रवीण पाठक ने ग्वालियर जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया है साथ ही चुनाव आयोग से बड़ी मांग की है। प्रवीण पाठक ने कहा है कि कलेक्टर और एसपी के खिलाफ मतदान को अवरोध करने के खिलाफ FIR दर्ज की जाएं। उनका कहना है कि प्रशासन का काम मतदान करवाना है, लेकिन इन्होनें मतदान में अवरोध डाला है। लोग 2-2, 3-3 घंटे से लाइन में लगे रहे। देर रात मतदान हुआ है।

MP Vidhansabha Chunav 2023: सेंट्रल फोर्स और जिला प्रशासन की सुरक्षा में स्ट्रांग रूम तक पहुंची EVM मशीनें, किए गए कड़े सुरक्षा के इंतजाम

की मतगणना से हटाने की मांग

Gwalior Vidhansabha Chunav 2023: ग्वालियर के कलेक्टर, एसपी ज्योतिादित्य सिंधिया का बधुआ मजदूर की तरह का काम कर रहा था। मैं चीफ इलेक्शन कमीश्नर ऑफ इंडिया, एमपी इलेक्शन कमीश्नर की शिकायत कर रहा हूं। जो काम लोकतंत्र को बचाने के लिए प्रशासन को करना चाहिए था। वो काम मुझे और मेरे लोगों करना पड़ा है। तथ्यों के साथ वकीलों के साथ मैं एवीडेंस के साथ आयोग को शिकायत दे रहा हूं। इनके खिलाफ FIR दर्ज की जाएं और मतगणना से भी इन्हें हटाया जाएं इनके रहते हुए मतगणना ठीक तरीके से नहीं हो सकती है।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें