CM kejriwal and CM maan in gwalior

मध्य प्रदेश में फुंकेगा चुनावी बिगुल, सीएम केजरीवाल और सीएम मान का एमपी दौरा आज, यहां देखें पूरा कार्यक्रम

CM kejriwal and CM maan in gwalior सीएम केजरीवाल और सीएण मान का एमपी दौरा आज, ग्वालियर से करेंगे चुनावी शंखनाद

Edited By :  
Modified Date: July 1, 2023 / 09:34 AM IST
,
Published Date: July 1, 2023 9:33 am IST

CM kejriwal and CM maan in gwalior: ग्वालियर। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को चंद ही महीने का वक्त बाकि है। ऐसे में अपनी जमीन तलाशने और थर्ड फ्रंट बनने की जद्दोजहद में लगी आम आदमी पार्टी अब जनता के बीच पहुंचकर अपने पक्ष में माहौल बना रही है। इसी कड़ी में आज दिल्ली के सीएम और पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ग्वालियर के दौरे पर आ रहें है। वे यहां से चुनावी शंखनाद करने जा रहे है। इससे पहले अप्रैल में दोनों दिग्गजों ने राजधानी भोपाल मे शक्ति प्रदर्शन किया था।

CM kejriwal and CM maan in gwalior: आज ग्वालियर में आम आदमी पार्टी अपना शक्ति प्रदर्शन करने जा रही है। मेला मैदा ने में रैली के बाद सभा का आयोजन किया जाएगा। केजरीवाल की ये सभा आज 3 बजे होने जा रही है। यहां सीएम केजरीवाल रैली को संबोधित करेंगे तो वहीं सीएम मान रैली में शामिल होंगे। प्रदेश में तीरसे विकल्प के रूप में उभरने की कोशिश में लगी आम आदमी पार्टी आज चुनावी शंखनाद कर महारैली निकालेगी। बता दें आज पार्टी दिग्गज मध्यप्रदेश में पार्टी के प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे।

ये भी पढ़ें- आज से बदल जाएगी इन राशियों के जातकों की किस्मत, बनने जा रहा ये राजयोग, धन-प्रतिष्ठा के साथ इंक्रीमेंट का मिलेगा लाभ

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें