Permission will have to be taken to make Santa Claus: ग्वालियर। दिसंबर का महीना अब जल्द ही खत्म होने वाला है। साल 2023 भी अलविदा कहने को तैयार है। 25 दिसंबर को देशभर में क्रिसमस मनाया जाएगा। जिसके लिए जोरो-शोरो से तैयारियां चल रही है। तो उधर मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जिला शिक्षा अधिकारी ने क्रिसमस से पहले एक नया फरमान जारी किया है। शिक्षा विभाग ने जिले के सभी स्कूलों को आदेश जारी कर बताया कि क्रिसमस के मौके पर छात्रों को सांता क्लॉज बनाने से पहले पेरेंट्स से लिखित अनुमति लेनी होगी।
Permission will have to be taken to make Santa Claus: क्रिसमस पर स्कूलों में होने वाले कार्यक्रमों में स्टूडेंट्स भाग लेने के लिए सांता क्लॉज बनते हैं। इसके अलावा स्कूल में क्रिसमस ट्री, सांता क्लॉज और अन्य वेशभूषा के लिए भी अनुमति लेनी होगा। गौरतब है कि ग्वालियर ही नहीं इससे पहले शाजापुर में भी ऐसी ही फरमान जिला अधिकारी द्वारा जारी किया गया है। जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है।
ये भी पढ़ें- Covered Meat Shops: सीएम के आदेश के बाद अलर्ट मोड पर दुकानदार, 75 प्रतिशत दुकानें की गई कवर
BJP Jila Adhyaksh in MP : आखिर अभी तक जारी…
4 hours agoअदालत ने भोपाल गैस त्रासदी में जीवित बचे लोगों के…
10 hours agoदिग्विजय सिंह ने मेरे पिता पर निशाना साधा, अब मुझ…
11 hours ago