FIR against son of BJP MLA Pritam Lodhi: ‘पापा विधायक हैं हमारे..!’, पिता के विधायक बनते ही बेटे ने कर दिया ये कांड, केस दर्ज

FIR against son of BJP MLA Pritam Lodhi: 'पापा विधायक हैं हमारे..!', बीजेपी विधायक के बेटे पर इस मामले में केस दर्ज

  •  
  • Publish Date - December 5, 2023 / 09:04 AM IST,
    Updated On - December 5, 2023 / 01:51 PM IST

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव के चुनाव परिणाम 3 दिसंबर को सामने आ गए है। प्रदेश में भारी मतों के साथ भाजपा ने जीत दर्ज की है। वहीं, पिछोर विधानसभा से इस बार बीजेपी के प्रीतम सिंह लोधी ने कब्जा जमाया है। इसी बीच जीतने के बाद अब पिछोर विधायक प्रीतम लोधी के बेटे दिनेश लोधी पर एक युवक को धमकाने का केस दर्ज हुआ है।

Read More: BJP No-Confidence Motion: सत्ता बदलते ही एक्शन मोड में आई भाजपा, महापौर बदलने को लेकर खोला मोर्चा… 

दरअसल, पिछोर विधायक प्रीतम लोधी के बेटे का एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक युवक को जान से मारने की धमकी देते नजर आ रहे हैं। इस मामले में पुरानी छावनी थाने में प्रीतम लोधी के बेटे दिनेश पर केस दर्ज किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, मतगणना वाले दिन रविवार रात लगभग 10 बजे शिकायतकर्ता को बीजेपी विधायक के बेटे दिनेश (FIR Registered Against BJP MLA’s Son) का कॉल जिसमें दिनेश लोधी कह रहे थे कि मेरे पिता विधायक बन गए हैं, तुझे कौन बचाएगा। न हाथ सुरक्षित रहेंगे, न पैर।

Read More: Bengal Train Accident: लॉरी से टकराकर बेपटरी हुई ट्रेन, इंजन में लगी आग, मची अफरातफरी 

बता दें कि इसी साल फरवरी महीने में प्रीतम लोधी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट की थी जिसमें कहा गया था कि, मेरा छोटा लड़का दिनेश लोधी आवारा हो चुका है, नशे का आदी है। कोई भी व्यक्ति उससे लेनदेन करता है तो खुद ही जिम्मेदार होगा। ऐसे में अब देखना ये होगा की क्या विधायक साहब के बेटे पर कार्रवाई की जाएगी या नहीं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp