Gwalior News: ग्वालियर। जहां एक तरफ सरकार महिला सुरक्षा को लेकर तमाम दावे करती है। तो दूसरी ओर रोजाना महिलाओं के साथ छेड़छाड़ के मामले सामने आते है। ताजा मामला ग्वालियर से सामने आया है। यहां एक बस कंडक्टर महिलाओं को युवतियों को काफी परेशान करता था। जिसके चलते पुलिस ने आरोपी को ऐसा सबक सिखाया जिसकी तारीफ अब पूरे शहर में हो रही है। मिली जानकारी के मुताबिक कंडेक्टर द्वारा की जाने वाले छेड़छाड़ की बात का खुलासा स्कूल से हुआ। दरअसल एक बच्ची ने स्कूल में लगी शिकायत पेटी में इस बात को लिखकर डाला था। जिसपर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी कंडक्टर को धर दबोचा।
Gwalior News: स्कूल में विधित जागरूकता शिविर के तहत लगाई गई शिकायत पेटी खोली गई तो उसमें एक आवेदन था जिसमें लिखा था कि उक्त रूट की बस पर कंडक्टर हमें परेशान करता है। पुलिस को जैसे ही यह जानकारी लगी। पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और बस कंडक्टर को पकड़ लिया। इसमें आमजन ने भी पूरा सहयोग किया।
Gwalior News: एसडीओपी ने बताया कि रास्ते में जब हम कंडक्टर को थाने ले जा रहे थे तभी वहां कुछ सपेरे आ गए। उन्होंने आरोपी के कान में बीन बजाना शुरू कर दिया। सपेरे थाने तक बस कंडक्टर के पीछे बीन बजाते चलते रहे। इसके बाद पुलिस ने आरोपी से माफी मंगवाई और कभी ऐसी गलती नहीं करने की समझाइश दी। वहीं बस कंडक्टर ने ऐसी गलती दोबारा नहीं करने की कसम खाई। एसडीओपी ने कहा कि ऐसे मनचलों को पुलिस पकड़ेगी और सबक सिखाएगी।
ये भी पढ़ें- MP Assembly Election 2023: जनता का आशीर्वाद लेने निकलेंगे सीएम, प्रदेश में शुरू होने जा रही जन आशीर्वाद यात्रा