Reported By: Mahendra Singh Kushwaha
,ग्वालियर।Boyfriend Raped Her Girlfriend: ग्वालियर में छात्रा से मिलने आए बॉयफ्रेंड ने अकेला देखकर उसके साथ दुष्कर्म किया। दुष्कर्म की वारदात का वीडियो अपने दोस्तों से बनवा लिया और फिर उसे वायरल करने की धमकी देकर छात्रा को ब्लैकमेल करने लगा। पीड़िता से 22 लाख रुपए ऐंठ लिए। रोज-रोज की धमकियों और ब्लैकमेलिंग से परेशान छात्रा ने सारा वाक्या परिवारजन को बताया और उसके बाद थाने में शिकायत की। वहीं पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, गोरमी भिण्ड निवासी 19 साल की छात्रा ग्वालियर में रहने वाले अपने रिश्तेदारों के घर गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के कुंज विहार कॉलोनी में रहती है। गोरमी में छात्रा की दोस्ती लवकुश गुर्जर से हुई थी और उससे मोबाइल पर बात होती थी। जब परिजन ने पकड़ा तो उसे रिश्तेदारों के यहां ग्वालियर भेज दिया था। यहां भी आरोपी लवकुश आया और छात्रा को बात करने के लिए मोबाइल दे गया। वह उसे कॉल कर मिलने के लिए बुलाने लगा। जब छात्रा ने इनकार किया तो एक दिन मौका पाकर घर पहुँच गया और लवकुश के साथ सचिन, दीपू और इंद्रजीत भी थे।
Boyfriend Raped Her Girlfriend: इसके बाद लवकुश छात्रा को लेकर अंदर वाले कमरे में चला गया और सचिन दरवाजे के गेट पर था तो दीपू और इंद्रजीत घर के बाहर खड़े रहे। अंदर जाते ही आरोपी ने जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ गलत काम किया और सचिन ने उसका वीडियो बना लिया। इसके बाद आरोपी लवकुश ने उसे धमकी दी कि उसके परिजन के पास काफी पैसा है और वह उसे पैसे दे नहीं तो वह उसके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। छात्रा डरकर उसे धीरे धीरे कर किस्तों में रकम देती रही। करीब 22 लाख रुपए उससे ऐंठने के बाद भी वह नहीं रुका। जिससे परेशान छात्रा ने अपने परिजन को पूरी आप बीती सुनाई और थाने में शिकायत की। वहीं पुलिस ने छात्रा की शिकायत के बाद एक आरोपी लवकुश गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ दुष्कर्म ब्लैकमेलिंग जैसी धाराओं में मामला दर्ज कर उसके तीन अन्य साथियों की पुलिस तलाश में जुट गई है।
इंदौर में एक जनवरी से भीख देने वाले लोगों पर…
3 hours ago