Bhawana Singh Murder Case: भावना सिंह हत्याकांड में नया खुलासा.. परिजनों ने शव लेने से किया इंकार, सामने आई ये बड़ी वजह |

Bhawana Singh Murder Case: भावना सिंह हत्याकांड में नया खुलासा.. परिजनों ने शव लेने से किया इंकार, सामने आई ये बड़ी वजह

Bhawana Singh Murder Case: भावना सिंह हत्याकांड में नया खुलासा.. परिजनों ने शव लेने से किया इंकार, सामने आई ये बड़ी वजह

Edited By :  
Modified Date: March 21, 2025 / 08:26 PM IST
,
Published Date: March 21, 2025 8:26 pm IST
HIGHLIGHTS
  • भावना सिंह हत्याकांड मामले में नया खुलासा
  • मृतिका भावना के परिजनों ने शव लेने से किया इंकार
  • मृतिका भावना को आरोपियों ने आंख में मारी थी गोली

Bhawana Singh Murder Case: ग्वालियर। मध्य प्रदेश के इंदौर में भावना सिंह हत्याकांड मामले में नया खुलासा हुआ है। भावना सिंह ग्वालियर के रहने वाली थी। वह अपने परिवार को 10 साल पहले ही छोड़कर चली गई थी। भावना के माता-पिता की मौत एक हादसे में हो गई थी। तभी से उसका पालन पोषण उसकी दादी जानना देवी ने किया था।

Read More: Bhopal Dr. Death Case: हत्या या आत्महत्या.. घर में संदिग्ध हालातों में मिला महिला डॉक्टर का शव, 4 महीने पहले ही हुई थी शादी 

बता दें कि, भावना की दादी मिलिट्री हॉस्पिटल में नौकरी करती थी। दादी से अक्सर भावना की बात होती थी, लेकिन वह किसके साथ रह रही है, कहां रह रही है, यह नहीं बताती थी। हालांकि, परिवार के लोग उसे बेहद नाराज थे। चाचा ने तो उससे बात करने से भी इंकार कर दिया था। आज जब घटना के बारे में परिवार को पता चला तो उनको दुख तो है। लेकिन, वह भावना का शव तक लेने को तैयार नहीं है।परिवार का कहना है कि जब भावना घर छोड़कर गई थी तो लगभग दो-तीन साल तक वह परेशान रहे, ढूंढते रहे। जिससे उनकी काफी बदनामी हुई और उसके बाद से उन्होंने उससे नाता तोड़ दिया था।

Read More: विधानसभा में रजिस्ट्रीकरण संशोधन समेत 6 महत्वपूर्ण विधेयक पारित, अब आधार-पैन से लिंक होगी जमीन की रजिस्ट्री

बता दें कि, मृतिका भावना को आरोपियों ने आंख में गोली मारी थी। घटना गुरुवार देर रात 3.30 बजे महालक्ष्मी नगर की है। रात करीब 3:45 बजे कुछ युवक उसे अस्पताल लेकर पहुंचे थे। युवती को उसके दोस्त अस्पताल में ही छोड़कर भाग गए थे जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। बता दें कि, इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई है। डीसीपी ने युवती की मौत की पुष्टि की। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।