Bhawana Singh Murder Case। Photo Credit: IBC24
Bhawana Singh Murder Case: ग्वालियर। मध्य प्रदेश के इंदौर में भावना सिंह हत्याकांड मामले में नया खुलासा हुआ है। भावना सिंह ग्वालियर के रहने वाली थी। वह अपने परिवार को 10 साल पहले ही छोड़कर चली गई थी। भावना के माता-पिता की मौत एक हादसे में हो गई थी। तभी से उसका पालन पोषण उसकी दादी जानना देवी ने किया था।
बता दें कि, भावना की दादी मिलिट्री हॉस्पिटल में नौकरी करती थी। दादी से अक्सर भावना की बात होती थी, लेकिन वह किसके साथ रह रही है, कहां रह रही है, यह नहीं बताती थी। हालांकि, परिवार के लोग उसे बेहद नाराज थे। चाचा ने तो उससे बात करने से भी इंकार कर दिया था। आज जब घटना के बारे में परिवार को पता चला तो उनको दुख तो है। लेकिन, वह भावना का शव तक लेने को तैयार नहीं है।परिवार का कहना है कि जब भावना घर छोड़कर गई थी तो लगभग दो-तीन साल तक वह परेशान रहे, ढूंढते रहे। जिससे उनकी काफी बदनामी हुई और उसके बाद से उन्होंने उससे नाता तोड़ दिया था।
बता दें कि, मृतिका भावना को आरोपियों ने आंख में गोली मारी थी। घटना गुरुवार देर रात 3.30 बजे महालक्ष्मी नगर की है। रात करीब 3:45 बजे कुछ युवक उसे अस्पताल लेकर पहुंचे थे। युवती को उसके दोस्त अस्पताल में ही छोड़कर भाग गए थे जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। बता दें कि, इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई है। डीसीपी ने युवती की मौत की पुष्टि की। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।