Phool Singh Baraiya Karaenge Muh Kala: ग्वालियर। मध्य प्रदेश में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने पूर्ण बहुमत के साथ एक बार फिर मध्य प्रदेश में सरकार बनाई है। कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा। लेकिन चुनावी परिणाम आने के बाद बीजेपी की जीत से ज्यादा कांग्रेस विधायक के चर्चे है। क्योंकि कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया ने एमपी में कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए मुंह काला कराने की बात की थी। लेकिन सोशल मीडिया पर एक संदेश वायरल हो रहा है जिसमें लिखा है कि कल दोपहर 12 बजे भांडेर विधायक फूलसिंह बरैया राजभवन के सामने मुंह काला कर वचन निभाएंगे।
Phool Singh Baraiya Karaenge Muh Kala: सोशल मीडिया पर ये लेटर अब तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें लिखा है कि मप्र विधानसभा चुनाव 2023 के पूर्व माननीय फूलसिंह बरैया जी ने अपने वचन में कहा था कि मप्र में जनता की सरकार बदलने की लहर को देखते हुये अपने वचन में यह कहा था कि मप्र सरकार के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा जी ने अपने पद का दुरूपयोग करते हुये निर्दोष लोगों के ऊपर झूठे मुकदमें लगवाकर कई लोगों को जेल भिजवाया था।
Phool Singh Baraiya Karaenge Muh Kala: जिससे दुखी होकर माननीय फूलसिंह बरैया जी ने उन्हें चुनौती दी थी कि आने वाला विधानसभा चुनाव जीतकर दिखा देना तथा मप्र की कांग्रेस सरकार गिराने वाले दो मुख्य लोगों में नरोत्तम मिश्रा तथा डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया दोनों ने सरकार गिराने में मुख्य भूमिका निभाई थी। तीसरा वचन था कि मप्र में भारतीय जनता पार्टी 50 विधानसभा सीट भी नहीं जीत पायेगी। यदि जीत गई तो मैं अपने हाथों से मप्र की राजधानी भोपाल में राजभवन के सामने अपना मुंह काला कर लूंगा।
Phool Singh Baraiya Karaenge Muh Kala: आगे पत्र में लिखा है कि मैं अपने तीसरे वचन को पूर्ण करने के लिये दिनांक 7/12/2023 को दोपहर 2.00 बजे अपने वचन के अनुसार अपना मुंह काला करने के लिये अपने निवास बंगला नं. बी-2, 74 बंगला भोपाल से चलकर, नानके पेट्रोल पम्प, रोशनपुरा चौराहा, होकर राज भवन के सामने अपने समर्थकों कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचेंगे। सभी समर्थक, शुभचिंतक साथियों से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में दिनांक 07/12/2023 को बी-2/74 (चौहत्तर बंगला) भोपाल पर समय दोपहर 12.00 बजे तक पहुंचकर माननीय फूलसिंह बरैया साहब द्वारा किये गये अपने वचन को पूर्ण करने में सहयोग प्रदान करें।
ये भी पढ़ें- MP Election Result 2023: “चलो-चलो कहते थे नाथ आज कांग्रेस की हो गई विदाई”, बीजेपी विधायक ने ली चुटकी
ये भी पढ़ें- Gwalior News: फूल सिंह बरैया ने नहीं इस कांग्रेस नेता ने मुंह किया काला, जानें क्या है इसके पीछे की वजह