Reported By: Mahendra Singh Kushwaha
,ग्वालियर। Bhabhi’s brother raped the Girl : ग्वालियर में रिश्तों का कत्ल करते हुए भाभी ने ननद को नशीली कोल्डड्रिंक पिलाई। फिर भाभी के भाई ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और दूसरे भाई ने उसका अश्लील फोटो और वीडियो बनाए। घटना करहिया थाना क्षेत्र की है। पीड़िता ने घटना की शिकायत भाभी से की तो भाभी ने उल्टा पीड़िता को धमका दिया। जब युवती की शादी हो गई तो आरोपियों ने उसके फोटो और वीडियो वायरल कर दिए। इसका पता जब पीडिता को चला तो वह थाने पहुंची और मामले की शिकायत की। वही पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
Bhabhi’s brother raped the Girl : दरअसल करहिया थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती की शादी दस मई को हुई है। शादी से दो माह पूर्व उसके माता-पिता घर पर नहीं थे तो भाभी सीमा से मिलने के लिए गई हुई थी जहां धौलपुर के रहने वाले भाभी के भाई सूरज शर्मा और विजय शर्मा आए हुए थे। वह अपने साथ कोल्डड्रिंक लेकर आए थे। जिसमें नशीला पदार्थ मिला हुआ था। भाभी ने उसे कोल्डड्रिंक पीने के लिए दी।
कोल्डड्रिंक पीते ही उसे बेहोशी आने लगी तो वह कमरे में लेट गई। इसके कुछ ही देर बाद सूरज और विजय कमरे में पहुंचे और उसके साथ सूरज ने दुष्कर्म किया। बेहोशी की हालत में उसने विरोध करने का प्रयास किया तो आरोपी विजय ने उसका फोटो और वीडियो बना लिया। साथ ही धमकी दी कि अगर शोर मचाया तो वह उसे बदनाम कर देंगे। वारदात के बाद जब भाभी से शिकायत की तो भाभी ने उसकी सगाई तुड़वाने की धमकी दी। शादी होकर जब वह ससुराल पहुंची तो कुछ ही दिन बाद सूरज और विजय ने सोशल साइड पर उसके फोटो वायरल कर अश्लील कमेंट्स किए।
जब इसका पता उसके ससुराल वालों को चला तो वह बदनामी के डर से सूरज और विजय के घर वालों से मिले और समझाने केके लिए पहुचे। जब बात नहीं मानी तो परेशान होकर थाने पहुंची और मामले की शिकायत की। वहीं पुलिस ने इसकी शिकायत पर भाभी और उसके दोनों भाइयों के खिलाफ दुष्कर एम की धाराओं में मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
MP Dewas Crime News: फटी रह गई पुलिस की आंखे,…
54 mins ago