पापा को गिरफ्तार कर लो.... शिकायत करने थाने पहुंच गई दो मासूम बहनें, जाने वजह

MP News: पापा को गिरफ्तार कर लो…. शिकायत करने थाने पहुंच गई दो मासूम बहनें, जाने वजह

पापा को गिरफ्तार कर लो.... शिकायत करने थाने पहुंच गई दो मासूम बहनें, जाने वजह

Edited By :  
Modified Date: May 24, 2023 / 03:11 PM IST
,
Published Date: May 24, 2023 3:10 am IST

ग्वालियर।MP News: ग्वालियर ज़िले के भितरवार थाने मे उस समय पुलिस थाना प्रभारी व पुलिस कर्मी स्तब्ध रह गए ज़ब दो सगी मासूम सगी बहने अपने पापा से त्रस्त होकर थाने मे शिकायत करने पहुंची। दोनों बच्चियों को थाना प्रभारी नें कुर्सी पर बैठा कर उनकी बात सुनी। बच्चियों ने थाना प्रभारी से कहा पुलिस अंकल.. पापा ने मम्मा को बहुत मारा आप उन्हें पकड़ लो।

Read More : रफ़्तार का कहर! डिवाइडर से जा टकराई बेकाबू कार, महिला अधिकारी समेत दो की मौत

बच्चियों की बात सुनकर सभी पुलिसकर्मी एक-दूसरे से देखने लगे। आगे बच्चियों ने कहा कि पुलिस अंकल पापा, मम्मा को बहुत मारते हैं उनको पकड़ लो। यह सुनकर थाना प्रभारी प्रशांत शर्मा ने दोनों बच्चियों की बात को सुना और बच्चियों को तत्काल थाना प्रभारी अपने साथ लेकर उनके घर पहुँचे। इसके बाद उन्होंने घर जाकर मम्मी पापा से बात की, और दोनों पति-पत्नी को समझाइश दी।

Read More : रफ़्तार का कहर! डिवाइडर से जा टकराई बेकाबू कार, महिला अधिकारी समेत दो की मौत

MP News: थाना प्रभारी प्रशांत शर्मा ने कहा कि अब कभी झगड़ा मत करना झगड़े का बच्चों पर गलत प्रभाव पड़ता है। इस मामले मे थाना प्रभारी प्रशांत शर्मा बोले, मासूम बच्चियां शिकायत लेकर पुलिस थाने आई थी। दोनों बच्चियों की सुनने के बाद उनके घर मम्मी पापा से मिले दोनों को समझाइश दी कि आगे से झगड़ा ना करें जिससे इसका प्रभाव बच्चों पर ना पड़े।

Report – नासिर गौरी

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers