Reported By: Nasir Gouri
,ग्वालियर। Army Jawan Urinates In Train: हजरत निजामुद्दीन से दुर्ग जा रही गोंडवाना एक्सप्रेस में शर्मनाक वाकया हुआ जिसकी शिकायत पीएम और रेल मंत्री तक पहुंची है। दरअसल, गोंडवाना एक्सप्रेस के एसी कोच B-9 में नशे में धुत सेना के जवान ने सोते समय सीट पर पेशाब कर दी। जो नीचे वाली सीट पर बैठी महिला यात्री जा गिरी। महिला के साथ उसका 7 साल का बेटा भी सवार था।
वहीं इस घटना से आहत महिला ने फोन पर अपने पति को जानकारी दी। जिस पर पति ने तत्काल 139 पर शिकायत की, लेकिन ग्वालियर और झांसी में RPF ने जवान के खिलाफ कोई कार्रवाई नही की, जिसके बाद महिला ने खुद PMO और रेल मंत्री को ऑनलाइन शिकायत की। इसके बाद अब इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
Army Jawan Urinates In Train: जानकारी के मुताबिक घटना मंगलवार रात को आगरा से ग्वालियर के बीच हुई है। महिला यात्री छत्तीसगढ़ के मुखर्जी नगर सिकोलभाटा की रहने वाली है। बताया गया कि ट्रेन ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर रुकी तो जीआरपी और आरपीएफ की टीम कोच में आई। जवान नशे में सोता मिला। पुलिसकर्मी उसकी फोटो खींच कर ले गए। उसके बाद झांसी पर भी पुलिस आई लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। उधर पता चला है पीड़िता ने अब पीएमओ, रेलमंत्री और गृहमंत्री से भी घटना की शिकायत की है।