ग्वालियर। देश की राजधानी दिल्ली में इन जहां प्रदूषण का स्तर उच्च श्रेणी में तो वहीं, अब इसका असर मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में भी दिखने लगा है। प्रदेश में ग्वालियर शहर की हवा सबसे जहरीली बताई जा रही है।
बता दें कि ग्वालियर के सिटी सेंटर का AQI 345 पहुंच गया है। एमपी के 5 शहरों का AQI 200 के पार पहुंच गया है, जिसमें भोपाल- 260, इंदौर- 208, उज्जैन- 203, पीथमपुर- 203, कटनी- 225 AQI है। प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर प्रदेश के 11 शहरों के वायु प्रदूषण की गुणवत्ता में पहले नम्बर पर ग्वालियर व दूसरे नंबर पर सिंगरौली है।
पर्यावरण के जानकार प्रोफेसर हरेन्द्र सिंह इस हालात के लिए मौसम, ट्रैफिक और शहर में खुदी पड़ी सडक़े और पराली जलाने को जिम्मेदार मानते हैं। उधर निगम अधिकारियों ने भी ऐसे लोगों पर कार्रवाई करना शुरु कर दिया है जो खुले में भवन निर्माण कर रहे है। हालांकि, सबसे ज्यादा प्रदूषण सडक़ किनारे पड़ी धूूल से हो रहा है।