All Schools Closed in Gwalior district: ग्वालियर। देश के कई हिस्सों में इन दिनों मौसम कहर ढा रहा है।कहीं भारी बारिश से नदियां उफान पर हैं तो कही बाढ़ के चलते जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के ग्वालियर में बरिश के कारण स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है। कलेक्टर रूचिका चौहान ने आदेश जारी किए हैं।
12 सितंबर को ग्वालियर जिले में बंद रहेंगे सभी स्कूल
बता दें कि 12 सितंबर को जिले के स्कूलों और आंगनबाड़ियों में छुट्टियां रहेंगी। केजी,नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए स्कूलों में छुट्टी की गई है। जिले के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों के लिए ये आदेश जारी किए गए हैं। शिवपुरी में भी बारिश के कारण 12 सितंबर को नर्सरी से कक्षा 8वीं तक अवकाश घोषित किया गया है।
एमपी में जारी रहेगा बारिश का दौर
बता दें कि मध्यप्रदेश में मानसून का मजबूत सिस्टम एक्टिव हुआ है। मानसून की विदाई से पहले प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है। भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, इंदौर, खरगोन खंडवा, बड़वानी और उज्जैन जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है। इस साल 1 जून से 10 सितंबर तक औसत से 9 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है। पूर्वी मध्य प्रदेश की बात की जाए तो यहां पर सामान्य से 4 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है जबकि पश्चिमी मध्य प्रदेश में सामान्य से 13 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज हुई है।