ग्वालियर। जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यलय में पहुंचकर दुष्कर्म की पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता का आरोप है कि दुष्कर्म के आरोपी ने राजीनामा करने के लिए अपने घर बुलाया और फिर पानी में जहरीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। पीड़िता ने जब राजीनामा करने से इनकार किया तो उसके साथ आरोपी के घरवालो ने मारपीट कर दी और वहां बेहोश हो गई। पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। 6 दिन भर्ती रहने के बावजूद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है, जिसकी शिकायत पीड़िता ने एसपी से की है।
पीड़िता ने एसपी को लिखित शिकायत कर आरोप लगाया है कि वहां बहोड़ापुर किशनबाग की रहने वाली है। उसके साथ जनकगंज थाना क्षेत्र के ढोली बुआ के पुल के पास रहने वाले युवक साहिल उर्फ राजा खान ने 2022 में उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था, जिसकी शिकायत कर थाने में FIR कराई गई थी और यह मामला अब न्यायालय में विचारधिन है। उसी को लेकर युवक ने 6 दिन पहले अपने घर राजीनामा करने की बात को लेकर बुलाया था। जब वहां उसके घर पहुंची तो उससे पानी पीने के लिए दिया, जिसमें पहले से कोई नशीला पदार्थ मिला हुआ था जिसे पीने के बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी।
युवती ने बताया कि जब आरोपी ने राजीनामा करने के लिए कहा तो उसने राजीनामा करने से साफ इनकार कर दिया, जिससे गुस्से में आकर उसने और उसके परिवार वालों ने उसके साथ मारपीट की। पीड़िता किसी तरह घर से बाहर निकली तो किसी ने पुलिस की डायल हंड्रेड की गाड़ी को बुला लिया। जब पुलिस की वहां पहुंची तो पुलिस के द्वारा उसे थाने भेजा गया, जहां उसकी हालत ज्यादा खराब देख पुलिस ने तत्काल इलाज के लिए जयारोग्य अस्पताल में उसे भर्ती कराया। डॉक्टरों ने 6 दिन तक उसे भर्ती रखकर इलाज किया, लेकिन इस दौरान जनकगंज पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।
पीड़िता की पूरी बात सुनने के बाद एसपी धर्मवीर सिंह ने इस मामले को लेकर जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। वहीं, इस कार्रवाई को लेकर संबंधित थाना प्रभारी को इस मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है।